संत महापुरुषों का सानिध्य तन और मन को पावन कर देता है बोली उपाध्यक्ष साध्वी राधा मुनि महाराज
संत महापुरुषों का सानिध्य तन और मन को पावन कर देता है बोली उपाध्यक्ष साध्वी राधा मुनि महाराज
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
शिव प्रकाश शिव
हरिद्वार 30 दिसंबर। षड् दर्शन साधु समाज अखिल भारतीय सनातन धर्म द्वारा परम पूज्य गुरुदेव श्री महंत कृष्ण मुनि जी महाराज को महामंडलेश्वर पद पर विभूषित किया इस अवसर पर साध्वी राधा मुनि महाराज को माई वाडे का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया इस अवसर पर बोलते हुए श्री महंत चेतनानन्द महाराज ने कहा हमारी ईश्वर के प्रति सच्ची आस्था और निष्ठा हमें संपूर्ण विश्व में श्रेष्ठ सिद्ध करती है क्योंकि इस भारत भूमि के कदम-कदम पर संत महापुरुष धर्म गुरुओं के डेरे हैं जहां बहती है कल्याणकारी ज्ञान की गंगा जिसका रसपान संपूर्ण विश्व कर अपने जीवन को धन्य करता है तथा अपने आप को ईश्वर से जोड़ता है इस अवसर पर बोलते हुए महामंडलेश्वर 1008 परम पूज्य श्री श्री श्री कृष्ण मुनि जी महाराज ने कहा इस कलयुग में कठोर तपस्या करने की आवश्यकता नहीं कुछ पल का सुबह शाम का सत्संग भजन ही मनुष्य जीवन को सार्थक करने में सहायक है इस अवसर पर बोलते हुए साध्वी राधा मुनि महाराज ने कहा गुरु जनों की पावन संगत तन और मन दोनों को पवन कर देती है हमारे इस मानव जीवन को सत्य की राह दिखाते हुए ईश्वर के श्री चरणों की ओर ले जाते हुए हमारे जीवन को सार्थक कर देती है