टिकट कटने पर आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू
टिकट कटने पर आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
शिव प्रकाश शिव
हरिद्वार,।नगर निगम के चुनावों मे सभी दल अपने अपने प्रत्याशीयो की सुची जारी कर रहे हैं।काग्रेस ने भी गत् दिवस अपने सभी प्रत्याशियों की सुची जारी कर दी। जिसके बाद नये पुराने काग्रेसियो के आरोप प्रत्यारोप शुरू हो गये। तथा टिकटों की घोषणा करने वाले नेताओं पर आरोप व अपने अपने लोगों को टिकट के लिए जोड़ तौड शुरू हो गयें वैसे इस बार के चुनाव में भी सतपाल ब्रह्मचारी गुट का बोलबाला रहा। कई टिकट राधाकृष्ण धाम से किये गए फोन के बाद बदलें गये उतरी हरिद्वार में वार्ड नंबर 05 में पहलें बलराम गिरी कडक का नाम सुची में नहीं था! जिसपर बलराम कडक द्वारा टिकट बाटने वालें एक नेता जी को अमरिन्दर भाई की आत्मा का हवाला दिया गया।तो आनन फानन में उनके नाम की धोषणा की गई। इसी प्रकार वार्ड नंबर एक से काग्रेस के एक महाराज नेता के आशीर्वाद को अंतिम मानकर अपना टिकट पका मानने वाले दावेदार का नाम भी सुत्रों केअनुसार दुसरे महाराज नेता के इशारे के पर काट दिया गया! ज्वाला पुर के नदिम कुरैशी का टिकट भी कटने की सुचना यें आई है! कि वे निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतर रहे हैं! वार्ड नंबर 09 से सुरेन्द्र सैनी का कहना है कि वे सन् 2000 से काग्रेस कार्यकर्ता हैं इस दौरान उनके अनुसार काग्रेस के एकनिष्ट सिपाही रहे हैं! उन्होंने अपने वार्ड ब्रहमपुरी मे लगातार जन सेवा कर काग्रेस के लिए काम कर रहे हैं! वहाँ उन्होंने ने अपने प्रयासों से मंशा द्वार धनवान के लिए बर्ष 2020 से प्रयास कर रहे हैं! अब जाकर इसमे वे सफल हुए है! किंतु आज जब मेरा नाम सुची से काट कर अन्य व्यक्ति को दिया गया है! जो टिकट बांटने वाले नेताओ का भेदभाव पूर्ण रवैये का परिणाम में क्योंकि आज वे लोग टिकट वितरण कर रहें हैं एक समय में समाज वादी पार्टी में थें! और वे उतरखंड मे हरिद्वार को मिलाने का विरोध कर रहे थे! जबकि मैं उस वक्त सयुंक्त सघर्ष समिति के सदस्य के रूप में आंदोलन से जुडा हुआ था! जो हरिश रावत,किशोर उपाध्याय,जैसे वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में लडा जा रहा था! लगता है! अब एक लडाई आज के इन नेताओं के विरुद्ध भी काग्रेस में ही लडी जायेगीं