जामदानी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने निकाली आक्रोश रैली, जमकर करी नारेबाजी
अंशु वर्मा/ गीतेश अनेजा
हरिद्वार : जमदग्नि पब्लिक स्कूल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के खिलाफ निकाली आक्रोशित रैली. शिव चौक से लक्सर बाजार तक निकाली गई कश्मीर के पहलगाम इलाके में आतंकवादियों ने हमारे देशवासियों का नरसंहार किया पाकिस्तान की इस हरकत से पूरा हिंदुस्तान आग बबूला हो रहा है पाकिस्तान को कड़ा सबक सीखने के लिए आज जमदग्नि पब्लिक स्कूल ने माननीय प्रधानमंत्री से यह मांग उठाई है कि वह पाकिस्तान को करारा जवाब दें और जो भाई बहन हमारे इस आतंकवादी हमले में शहीद हुए हैं उनके लिए जमदग्नि पब्लिक स्कूल हृदय से अपनी संवेदना प्रकट करता है इस रैली में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी सुमित ठाकुर ने बताया की हर भारतवासी का एक ही सपना आतंकवाद मुक्त बने देश अपना . स्कूल की प्रधानाचार्य मीनू शर्मा ने कहा कि हिंदू मुस्लिम सिख इसाई हम आपस में भाई-भाई. हम सबको मिलकर इस आतंकवाद को खत्म करना है इससे रैली को सफल बनाने में मनीषा नेगी रितिक शर्मा सार्थक ठाकुर सोनाली जोशी अमित गुप्ता अनिल सैनी और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी छात्र-छात्राएं मनस्वी, तनु,आदिल, साक्षी, सलोनी चौहान, निक्की चौहान ,सागर चौहान ,कुणाल सिंह ,वंश ,नीतिश शर्मा, अंजली शर्मा ,लक्षित भाटी, आदि का विशेष योगदान रहा