शेफिल्ड स्कूल के छात्रों ने मलेरिया दिवस पर नुक्कड़ नाटक कर लोगों को किया जागरूक
अंशु वर्मा/गीतेश अनेजा
रुड़की : विश्व मलेरिया दिवस एवं पहलगाम आतंकवादी हमले नामक विषयों पर शेफील्ड स्कूल के छात्रों अक्षरा,अर्शिया शिवांक कृष्णा,मिमास,रजत,सचिन, अनुराग, प्रिंस, अनव एवं अर्शील ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से इमलीखेड़ा ग्राम के लोगों को मलेरिया से किस प्रकार बचा जा सकता है इस पर लोगों को जागरूक किया इसके साथ ही छात्रों ने पहलगाम आतंकवादी हमले मैं शहीद हुए लोगों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से श्रद्धांजलि दी। इस दौरान इमलीखेड़ा पंचायत के चेयरमैन मनोज सैनी भी मौजूद रहे और उन्होंने छात्रों को उनकी इस सुंदर प्रस्तुति के लिए बधाई दी। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक श्वेता विनोचा ने छात्रों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।विद्यालय के चेयरमैन राहुल विश्नोई एवं प्रधानाचार्य रुचि रावत ने बच्चों के इस प्रयास की बहुत सराहना की। विद्यालय के डायरेक्टर डीके शर्मा एवं एकेडमिक हेड पूजा प्रधान ने छात्रों को आगे भी इस तरह के कार्यक्रम करने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम के दौरान आस पास के काफी लोगों में बहुत उत्साह देखने को मिला।छात्रों के द्वारा पहलगाम आतंकी हमले पर प्रस्तुत नुक्कड़ के द्वारा समाज को एक सशक्त नागरिक बनने का संदेश दिया।