राजलोक निवासियों ने कश्मीर हमले में शहीदों को दी श्रद्धांजलि
अमित अरोड़ा
हरिद्वार : गत सायं राजलोक कॉलोनी एक गहरे शोक और दृढ़ संकल्प का साक्षी बनी, जब राजलोक विकास सेवा समिति के तत्वावधान में कॉलोनी के अनेकों परिवारों ने एकत्र होकर कश्मीर में हुए अमानवीय आतंकी हमले में शहीद हुए निर्दोष नागरिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
कॉलोनीवासियों ने मोमबत्तियाँ जलाकर एक कैंडल मार्च निकाला, जिसकी प्रकाशरेखा ने अंधकार के विरुद्ध हमारी एकता, पीड़ा और आक्रोश को व्यक्त किया। हर जलती हुई मोमबत्ती उस निर्दोष जीवन की याद थी, जो आतंक की अंधेरी छाया में बुझा दी गई।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष श्री विपिन गुप्ता ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, "हमारे दिलों में आक्रोश है, लेकिन उससे कहीं अधिक वह पीड़ा है जो हर भारतीय अनुभव कर रहा है। अब समय आ गया है कि आतंक की जड़ें पूरी तरह से नष्ट हों।"
सचिव धीरेंद्र कुमार ने देश की एकता और केंद्र सरकार के कठोर कदमों के प्रति विश्वास जताया।
महिला शक्ति की ओर से रेणु शर्मा, रश्मि गुप्ता, ललिता वर्मा, नेहा गुप्ता, रुकमनी पाल, मोंगा एवं पूजा गोयल ने एक सुर में कहा, “हम हर उस माँ, बहन और बेटी के साथ खड़े हैं जिन्होंने अपनों को खोया है। हमारे आँसू, हमारे शब्द और हमारी चुप्पी सब इस अन्याय के खिलाफ़ एक मौन विद्रोह हैं।”
श्रद्धांजलि सभा में पंकज गुप्ता, रणदीप राणा, योगेंद्र शर्मा, अमित गोयल, राजन चौधरी, प्रवीण सैनी, यज्ञ शर्मा, सुरेश चौहान, रोहित त्यागी गौरव वालिया, पंकज कुमार गुप्ता, सुरेश चंद गुप्ता, विवेक मोंगा, मोहित शर्मा, मास्टर प्रवीण कुमार, अमित ठाकुर,रोहित त्यागी, सुमित गुप्ता, ऋषि कुमार, पंकज पाल, अमित गर्ग, प्रवीण भारद्वाज, अंकुर गुप्ता, जे. के. शर्मा, नागरिक उपस्थित रहे।
सभी ने एक स्वर में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से निवेदन किया कि इस कायराना हरकत का ऐसा उत्तर दिया जाए, जो आतंकियों की कल्पना से भी परे हो। पूरा देश आज प्रधानमंत्री जी के साथ खड़ा है।
आज की इस मौन श्रद्धांजलि ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि हम टूट सकते हैं, लेकिन झुकेंगे नहीं। हमारे अंतर्मन से निकली यह प्रार्थना, उन दिवंगत आत्माओं तक पहुंचे “आपकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। भारतवर्ष जाग चुका है।”