महामंडलेश्वर ईश्वर दास महाराज को पंडित अधीर कौशिक ने शोभायात्रा का दिया निमंत्रण
कुलदीप शर्मा
हरिद्वार : अखंड परशुराम अखाड़ा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक जी आज पहुंचे कृष्णनगौशाला बसोचदपुर अध्यक्ष महामंडलेश्वर ईश्वर दास महाराज पटका पहनाकर स्वागत किया गया और आगामी 11 मई को भगवान परशुराम जन्मोत्सव की शोभायात्रा के लिए निमंत्रण दिया गया श्री महाराज द्वारा नामकरण स्वीकार कर आश्वासन दिया गया कि निश्चित भगवान परशुराम हम सबके आराध्या हैं और हमें सौभाग्य है कि हम उनके कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे महाराज की गांव साल की व्यवस्था देखकर पंडित अधीर कौशिक के द्वारा बताया गया कि ऐसी गौशाला एशिया में भी नहीं है यह महाराज की व्यवस्था का ही कारण है कि उन्होंने इतनी बड़ी गौशाला जिसमें लगभग 6 से 7000 गायों की सेवा की जाती है यह बहुत बड़ी बात है महाराज ने कहा कि इस गौशाला का निर्माण 2010 में श्री महंत के द्वारा किया गया था और इस अभियान को लेकर महाराज के द्वारा इस गौशाला को लगातार बढ़ाया जा रहा है इस अवसर पर कुलदीप शर्मा मनोज ठाकुर बृजमोहन शर्मा मौजूद थे