ब्रेकिंग न्यूज़
1 . दान का भाव मानवता का भाव है, प्रो. सुनील कुमार बत्रा 2 . उत्तराखंड जलवायु अनूकूल बारानी कृषि परियोजना कार्यशाला का जलागम मंत्री ने किया शुभारंभ 3 . डीएम ने पंचायत नामावलियों को तैयार किये जाने के लिए अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी दिए आदेश जारी 4 . पीएम किसान निधि योजना के तहत किसानों के लम्बित प्रकरणों को ढेड़ माह की डेडलाईन:डीएम 5 . बेस चिकित्सालय के विभागों का होगा कंजप्शन ऑडिट 6 . दिवंगत मकानी देवी कठैत को राजनैतिक एवं सामाजिक संगठनों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि 7 . मां की सातवें स्वरूप कालरात्रि पर विशेष माहात्म्य--अखिलेश चन्द्र चमोला 8 . द प्रेम रावत फाउंडेशन व राज विद्या केन्द्र के सौजन्य से हुआ सुचना केन्द्र का शुभारंभ 9 . सपा देहरादून से निकालेगी संदेश यात्रा 10 . उत्तराखण्ड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की मसूरी के उच्च विद्यालयों के प्रधानाचार्यों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हुई बैठक 11 . धर्म संस्कृति प्रकोष्ठ एव सांस्कृतिक प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित हुआ सम्मान समारोह 12 . मेजबान द हैरिटेज स्कूल नॉर्थ कैम्पस और कारमन स्कूल डालनवाला के बीच खेला गया रोमांचक मैच 13 . श्री रामलीला समिति भूपतवाला में हुआ सीता हरण राम विलाप मंचन 14 . भारतीय मीडिया इवेंट का तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मलेन हुआ आयोजित 15 . मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के जीवन से लेनी चाहिए प्रेरणा:सूर्यकांत सैनी 16 . श्री रामलीला समिति ज्वालापुर में हुआ बाली वध का हुआ मंचन 17 . श्री नटराज रामलीला समिति में हुआ सीताहरण का मंचन 18 . श्री रामलीला कमेटी कृष्णा नगर में हुआ सीता हरण का मंचन 19 . पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में “वाचन प्रोत्साहन सप्ताह”का हुआ सफल आयोजन 20 . भक्त-साधक सतोगुणी होता है सत्व में जीता है : डॉ प्रणव पण्ड्या 21 . भारतीय युवा एकता संगठन को मिल रहा है युवाओं का साथ:-अंकित राठौर 22 . मां गंगा भागीरथी व्यापार मंडल ने मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी को सौंपा ज्ञापन 23 . हर की पैड़ी चौकी प्रभारी ने काटे 25व्यक्तियों के चालान 24 . राजनैतिक लाभ के लिये देश को जाति धर्म के नाम पर बांटना चाहते हैं टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोगः- दुष्यंत गौतम 25 . मसूरी में स्कूटी खाई में गिरी, एक युवक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल 26 . भाजपा कार्यालय के निर्माण के साथ सर्वे ऑफ इंडिया की 33.5 एकड़ की खाली जमीन का विकसित करने की मांग 27 . उत्तराखंड टैक्सी मैक्सी महासंघ नें भाजपा उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम को दिया 13 सूत्रीय मांग पत्र 28 . ब्रह्मांड के रहस्यों को उजागर करने को लेकर इंटर-स्कूल साइंस कॉन्फ्रेंस का हुआ आयोजन 29 . गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय में 'आतंकवाद को कैसे रोकें' विषय पर गोष्ठी एवं आगामी निबंध प्रतियोगिता की घोषणा 30 . 119 प्राथमिक शिक्षकों को मिले नियुक्ति पत्र,खिल उठे चेहरे 31 . पौड़ी जिले के रिखणीखाल ब्लॉक ने मत्स्य उत्पादन में बनाई पहचान 32 . राजकीय महाविद्यालय बिथ्यानी यमकेश्वर में गढ़भोज दिवस का हुआ आयोजन 33 . बेस अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल बांटकर मनाया गया स्वास्थ्य मंत्री का जन्मदिन 34 . राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय पैठाणी में गढ़-भोज दिवस का किया गया भव्य आयोजन 35 . अल्मोड़ा व हरिद्वार मेडिकल कॉलेज को मिली एक दर्जन फैकल्टी 36 . शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर चला पौड़ी पुलिस का डंडा 37 . बेस चिकित्सालय में ऑन्कोलॉजी एंड पैलिएटिव केयर ओपीडी शुरू 38 . विजयदेव नारायण साही शताब्दी जन्मोत्सव पर हुआ व्याख्यान 39 . अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा नव आगंतुक छात्र मिलन समारोह का किया गया आयोजन 40 . अटल भारत सम्मान फाउंडेशन पदाधिकारियों ने की स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात 41 . भाजपा महानगर के 2 लाख सदस्यता पार होने पर प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार ने दी बधाई 42 . सनातन श्री रामलीला पत्र परिषद द्वारा सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध किया जा रहा लोगो जागरूकता 43 . राम के वनवास का वचन कैकई को देते ही राजा दशरथ हुऐ मूर्छित 44 . न्यू गंगा मेडिकल एजेंसी पर हुआ पांचवा विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन 45 . ईमैक संस्था ने नवरात्रों मे किया गरबा नृत्य का कार्यक्रम 46 . गढ़भोज उत्तराखंड राज्य निर्माण तथा राज्य संस्कृति का परिचायक: भट्ट 47 . पंचमी पर नांगल में निकाला राम बारात का जुलूस 48 . हनी चौटाला को बजरंगी ई रिक्शा स्टैंड का चुना गया प्रधान 49 . सेमिनार में छात्र छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ किया प्रतिभाग 50 . श्री रामलीला समिति भूपतवाला में पहुंच सांसद सतपाल ब्रह्मचारी ने किया दीप प्रज्ज्वलित

धर्म संसद विकसित राष्ट्र के निर्माण में मील का पत्थर साबित होगी :मुख्यमंत्री

धर्म संसद विकसित राष्ट्र के निर्माण में मील का पत्थर साबित होगी :मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने युवा धर्म संसद कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारम्भ 


धर्म संसद विकसित राष्ट्र के निर्माण में मील का पत्थर साबित होगी :मुख्यमंत्री

सबसे तेज प्रधान टाइम्स 

 विजय कुमार बंसल, रुचि डोलिया

हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पतंजलि ऑडिटोरिम पहुॅचकर युवा धर्म संसद कार्यक्रम का दीप जलाकर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर महासचिव श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या महासचिव चम्पत राय, सिद्धपीठ श्री हनुमन्निवास अयोध्या आचार्य मिथिलेश ननिदनी शरण जी महाराज, बाबा रामदेव भी उपस्थित थे।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सेवा संस्थानम द्वारा आयोजित चतुर्थ युवा धर्म संसद में राष्ट्र निर्माण का लक्ष्य लेकर देश की युवा पीढ़ी को सही दिशा देने के उद्देश्य से कार्यक्रम में पहुॅचे सभी महानुभावों तथा युवा शक्ति का देवभूमि उत्तराखण्ड पहुॅचने पर हार्दिक स्वागत तथा अभिनन्दन करते हुए कहा कि 11 सितम्बर 1893 में स्वामी विवेकानन्द जी द्वारा अमेरीका के शिकागों शहर में दिए गए उद्बोधन को आधार मानकर आयोजित यह कार्यक्रम देश की युवा शक्ति को राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देने के लिए अवश्य ही प्रेरित करेगा क्योंकि यह संसद निष्ठावान और जागरूक नागरिकों के निर्माण का कार्य करती है। उन्होंने कहा कि आज का युवा देश के प्रति जिम्मेदार भी है और कर्तव्य परायण भी, यह धर्म संसद विकसित राष्ट्र के निर्माण में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि कोई भी राष्ट्र आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक रूप से तब तक विकसित नहीं हो सकता जब तक वहां की युवाशक्ति संगठित तथा आत्मनिर्भर व राष्ट्रवाद की भावना से प्रेरित न हो। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जिस प्रकार इंजन को चालू करने के लिए ईंधन की आवश्यकता होती है, उसी प्रकार राष्ट्र की प्रगति सुनिश्चित करने हेतु युवा शक्ति की ताकत, उनकी इनोवेटिव सोच और प्रतिभा की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि आज भारत एक युवा देश के रूप में जाना जाता है और अगर देश के युवा सही दिशा में कार्य करेंगे तो निश्चित ही हमारा देश पुनः विश्व गुरू के पद पर आसीन होगा। उन्होंने कहा कि देश को विश्व गुरू बनाने तथा वर्ष 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए युवाओं को अपने कन्धों पर जिम्मेदारी लेनी होगी। उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि सकारात्मक सोच के साथ अपनी रूचि के अनुसार कार्य क्षेत्र का चुनाव करें और यह स्मरण रहे कि राष्ट्र प्रथम। उन्होंने युवाओं का मार्ग-दर्शन करते हुए कहा कि हमारा विकल्प रहित संकल्प होना चाहिए क्योंकि संकल्प में विकल्प ले आते हैं तो संकल्प वहीं पर समाप्त हो जाता है, हमारे रास्ते बदल जाते हैं, मंजिल हमसे दूर हो जाती है और सपने हम से रूठ जाते हैं। उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में भारतीय संस्कृति को संपूर्ण विश्व में पहचान मिल रही है और  भारतीय सनातन संस्कृति की अनमोल धरोहर योग और प्राणायाम को पूरा विश्व अपना रहा है। आज विश्व के अनेक देशों के लोग गीता के सार को सुन भारतीय संस्कृति को अपना रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति को संरक्षित एवं संवर्धित करने के साथ ही देश को आगामी 2047 तक विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित करने के मिशन पर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए हम सभी को कार्य करना होगा। जिसमें युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड अध्यात्म की धरती रही है।  सरकार उत्तराखंड के अंदर धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। सरकार ने दून विवि में सेंटर फॉर हिंदू स्टडीज की पढ़ाई शुरू करने का निर्णय लिया है।उन्होंने बताया कि विकसित राष्ट्र के निर्माण में उत्तराखंड के युवा भी आगे बढ़ रहे हैं। उत्तराखंड के युवा आज स्टार्टअप के माध्यम से आगे बढ़ रहे हैं। राज्य में 1100 से अधिक स्टार्टअप को मान्यता मिली है। देश के युवाओं में पर्याप्त सामर्थ्य और ऊर्जा है। आप सभी युवा भारतीय संस्कृति के संवर्धन के लिए संकल्पबद्ध हैं। कार्यक्रम मे महासचिव श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या महासचिव चम्पत राय, सिद्धपीठ श्री हनुमन्निवास अयोध्या आचार्य मिथिलेश ननिदनी शरण जी महाराज, बाबा रामदेव द्वारा भी अपने-अपने विचार रखे गये। कार्यक्रम में विधायक प्रदीप बत्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह, एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल, सीडीओ आकांक्षा कोण्डे, उपाध्यक्ष एचआरडीए अंशुल सिंह, संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की आशीष मिश्रा, पूर्व विधायक सुरेश राठौर, बजरंग दल के राजेन्द्र पंकज सहित प्रोफेसर रामनाथ झा, ऋषिकेश उपाध्याय, बजरंग देव, बीजेपी जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, सन्दीप गोयल सहित बड़ी संख्या में युवक-युवतिया आदि उपस्थित थे।

                            ----------



You Might Also Like...
× उत्तरी हरिद्धार
मध्य हरिद्धार
ज्वालापुर
कनखल
बी एच ई एल
बहादराबाद
शिवालिक नगर
उत्तराखंड न्यूज़
हरिद्धार स्पेशल
देहरादून
ऋषिकेश
कोटद्वार
टिहरी
रुड़की
मसूरी