मसूरी में जिलाधिकारी के द्वारा दिये गए निर्देशो के बाद जगा सिस्टम
मसूरी में जिलाधिकारी के द्वारा दिये गए निर्देशो के बाद जगा सिस्टम
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
सुनील सोनकर
मसूरी। पहाड़ों की रानी मसूरी में जिलाधिकारी के भ्रमण के बाद दिए गए निर्देशों पर अधिकारियों ने काम करना शुरू कर दिया है जिसको लेकर मसूरी माल रोड पर ओवर स्पीड वाहनों को रोकने के लिए स्पीड ब्रेकर लगाए जाने को लेकर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा जगह के चिहिकरण का कार्य शुरू किया गया है वही मसूरी गांधी चौक पर राउंड अबाउट बनाए जाने का काम भी शुरू कर दिया गया है जिससे कि यातायात व्यवस्था को सुचारु किया जा सके। नगर पालिका मसूरी माल रोड के दोनों बैरियरों पर ऑन लाइन मशीने लगाकर प्रवेष षुल्क लेने के कार्यो को लेकर भी कार्रवाई शुरू कर दी गई है । मसूरी में जाम के झाम से निपटने के लिए कई जगहों पर छोटी पार्किंग को चिन्हित की जानी है जिसको लेकर मसूरी प्रशासन, परिवहन विभाग और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी द्वारा मसूरी के गज्जी बैंड से लेकर कार्ट मैकेंजी रोड और पर्यटन विभाग के अधीन आने वाले लम्बी धार माइंस का निरीक्षण किया गया । मसूरी एसडीएम अनामिका ने बताया जिलाधिकारी के मसूरी दौरे के बाद दिये गए निर्देशों का अनुपालन शुरू कर दिया गया है सभी विभागों को तय समय पर काम पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। एआरटीओ राजेंद्र विटारिया ने बताया कि उनके द्वारा लोक निर्माण विभाग और प्रशासन के अधिकारियों के साथ मसूरी गज्जी बैंड, कार्ट मैकेंजी रोड का निरीक्षण किया गया जहा पर सड़क किनारे वाहनों को पार्क करने की योजना तैयार की गई है वह लम्बी धार माइंस की भूमि का भी निरीक्षण किया गया जहां पर करीब 250 वाहनों की पार्किंग का निर्माण किया जा सकता है। उन्होने कहा कि सड़क किनारे और लम्बी धार माइंस की भूमि पर संभावित पार्किग के प्रस्ताव को तैयार कर जल्द जिलाधिकारी को भेजा जायेगा। जिससे मसूरी में लगने वाले जाम से कुछ हद तक निजात दिलाया जा सके। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह ने बताया कि उनके द्वारा मसूरी नगर पालिका क्षेत्र के करीब 23 शौचालय का निरीक्षण किया गया है जल्द सभी क्षतिग्रस्त शौचालय को जल्द ठीक करा लिये जायेगे। वही मसूरी के दोनों माल रोड बैरियर पर ऑनलाइन प्रवेश शुल्क लिये जाने को लेकर मशीन लगाने का कार्य जल्द शुरू कर दिया जाएगा । इस मौके पर नायब तहसीलदार कमल राठौड, लोक निर्माण विभाग सहायक अभियंता राजेन्द्र सिंह मौजूद थे।