पौड़ी पुलिस की गिरफ्त में आ रहे लगातार नशा तस्कर
पौड़ी पुलिस की गिरफ्त में आ रहे लगातार नशा तस्कर
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष-2025 तक उत्तराखण्ड को नशामुक्त (“ड्रग्स फ्री देवभूमि”) बनाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में बढते नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने हेतु पौड़ी पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है,नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में: थाना धुमाकोट पुलिस द्वारा अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत अलग-अलग जगहों से दौराने चैकिंग सन्तन सिंह को शिव मन्दिर बैण्ड नैनीडाण्डा के पास से 06 बोतल,65 पब्वे अवैध अग्रेजी शराब,भुवन चन्द को (06 बोतल,43 पव्वे,20 अद्दे) अवैध अंग्रेजी शराब के साथ नैनीडाण्डा तिराहा से एवं कोतवाली श्रीनगर पुलिस टीम द्वारा सुन्दर सिंह व सुरेन्द्र लाल को खंदुखाल,बिल्केदार क्षेत्र से 02 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब,01 पेटी बीयर केन के साथ वाहन संख्या UK 12C-4859 (अल्टो कार) से परिवहन करने पर गिरफ्तार किया गया। यह चारों व्यक्ति शराब को दूरस्थ गांवों में सप्लाई करने का कार्य कर रहे थे जिस संबंध में इनके विरुद्ध थाना धुमाकोट और कोतवाली श्रीनगर में मुकदमे पंजीकृत किए गए।