जार्ज एवरेस्ट में प्रवेश शुल्क लेने की एसडीएम मसूरी ने शुरु की जाँच
जार्ज एवरेस्ट में प्रवेश शुल्क लेने की एसडीएम मसूरी ने शुरु की जाँच
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
सुनील सोनकर
मसूरी।मसूरी हाथीपांव क्षेत्र के जार्ज एवरेस्ट मार्ग पर एक निजी कंपनी द्वारा अवैध रूप् नगर पालिका परशिद के अधीन आने वाले सार्वजनिक रस्ते से प्रवेश शुल्क वसूलने का मामला का सज्ञान जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल द्वारा लिया गया जिसके बाद उनके द्वारा एसडीएम मसूरी अनामिका को जांच के आदेश दिए हैं। जिलाधिकारी द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए कहा कि स्थानीय लोगों से जुड़ी समस्या का जल्द से जल्द निराकरण हो, मामले मे लेटलतीफी होने पर लापरवाह अधिकारीयों पर कार्रवाई की बात भी कही है। जिसके बाद एसडीएम मसूरी से उक्त प्रकरण को लेकर जॉर्ज एवरेस्ट हाउस के आसपास रहने वाले लोगों की एसडीएम कार्यालय में बैठक की गई जहा पर उनके द्वारा जॉर्ज एवरेस्ट प्रवेष शुल्क को लेकर शिकायत करने वाले के पक्ष को सुना गया।
स्थानीय निवासी भगत कठैत, अभय नौटियाल और सामाजिक कार्यकर्ता रिटायर प्रिंसिपल ललित मोहन काला ने कहा पर्यटन विभाग द्वारा अवैध रूप से नगर पालिका के अधीन आने वाले मार्ग पर प्रवेश शुल्क वसूला जा रहा है। पर्यटन विभाग ने इसे एक निजी कंपनी को लीज पर लेकर स्थानीय जनता के अधिकारों का हनन कर रहे है व स्थानीय लोगों से भी अवैध रूप से प्रवेश शुल्क लिया जा रहा है। उन्होने कहा कि जॉर्ज एवरेस्ट हाउस के आसपास उनकी पुश्तैनी जमीन है जहां पर कम्पनी द्वारा आने जाने पर भी शुल्क लिया जा रहा है व शाम को 6 बजे प्रवेश बंद कर दिया जा रहा है। उन्होने कहा कि प्रदेश के पर्यटन मंत्री के ष्य पर जार्ज एवरेस्ट में प्राइवेट कंपनी काम कर रही है जिस कारण जॉर्ज एवरेस्ट के पीड़ित परिवारों को न्याय नहीं मिल पा रहा है। उन्होने कहा कि अगर एसडीएम की जांच के बाद भी अगर उनको न्याय नहीं मिलता तो वह उच्चतम न्यायालय की शरण में जायेगें।
एसडीएम मसूरी अनामिका ने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देश के बाद जॉर्ज एवरेस्ट के प्रवेश शुल्क बैरियर को लेकर हो रहे विवाद को लेकर उनके द्वारा शिकायत कर्ताओं और पर्यटन विभाग के अधिकारियों को पक्ष सुना जा रहा है जिसके बाद जांच रिपोर्ट तैयार की जाएगी और जिलाधिकारी को सौंपी जायेगी।