एच.आर.पब्लिक स्कूल लक्सर में मनाया गया भारत विकास परिषद देवभूमि
अंशु वर्मा/गीतेश अनेजा
उत्तराखण्ड के अंतर्गत
गुरु वंदन छात्र अभिनंदन
एच.आर.पब्लिक स्कूल लक्सर में सांस्कृतिक कार्यक्रम , सामूहिक गीत,भाषण , वाद- विवाद ,पोस्टर मेकिंग आदि प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया ।जिसमें विशिष्ट अतिथि श्रीमती कमला जोशी (महिला आयोग सदस्या, संस्कार सेवा समिति अध्यक्षा), श्री मती रश्मि चौहान (NCTE मेंबर, भाजपा उपाध्यक्ष हरिद्वार ,प्रिंसिपल/ डायरेक्टरएंजेल एंजेल्स अकेडमी बहादराबाद) , श्रीमती किरण अग्रवाल (भारत विकास परिषद कोषाध्यक्ष) आदि ने इस कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया ।सांस्कृतिक कार्यक्रम में कक्षा 8 और 9 के विद्यार्थियों के ग्रुप प्रीत ,पावनी,खुशी, प्रिया,साक्षी,पलकदीप,रूपाली, अर्शला,कशिश,ने (मेरे ढोलना) गीत पर सुंदर प्रस्तुति दी|
वहीं कक्षा 6 और 7 के छात्रों ने अदभुत प्रस्तुती से सब का मन मोह लिया।
कक्षा नौवीं व ग्यारहवी के छात्र -छात्राओं दीपक ,सिमरनजीत ,
कुश राणा , अक्षा, ने
भाषण प्रतियोगिता में जिसका विषय "नई पीढ़ी में संस्कार का महत्व"।
इस पर छात्रों ने अपने विचारों का आदान-प्रदान करते हुए यह बताया कि संस्कार ही व्यक्ति को सच्चे मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं। जहां एक ओर तकनीकी विकास से हमें नई दिशा मिलती है, वहीं दूसरी ओर हमारी संस्कृति और पारिवारिक मूल्यों से ही हम जीवन में सही निर्णय लेने की क्षमता प्राप्त करते हैं। विद्यार्थियों ने यह भी चर्चा की कि संस्कार न केवल पारिवारिक जीवन को सुदृढ़ बनाते हैं, बल्कि समाज में भी एक सकारात्मक वातावरण का निर्माण करते हैं।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों ने संस्कारों के महत्व को बड़े प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत किया, और यह साबित किया कि सही संस्कार हमारी आंतरिक शक्ति और दिशा तय करते हैं। सृष्टि प्रकाश, हिमांशी,प्रथम,अभिनव, अश्मितकौर,ने भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।
सामूहिक गीत "पावन मेरा उत्तराखंड" जोया,पलक,अभय,प्रियांशीएक,मानवी,सुखमन,
गुरप्रीत,महक,सिद्धि,पवनीत, अपेक्षा आदि ने सभा में उपस्थित सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
वहीं वाद विवाद प्रतियोगिता जिसका विषय "भारतीय संस्कृति एवं पाश्चात्य संस्कृति" में छात्रों ने दोनों संस्कृतियों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। एक ओर जहां कुछ छात्रों ने भारतीय संस्कृति को जीवन के सभी पहलुओं में संतुलन, नैतिकता और सामाजिक जिम्मेदारी का प्रतीक बताया, वहीं दूसरी ओर पाश्चात्य संस्कृति को व्यक्तिगत स्वतंत्रता और विकास की ओर बढ़ने का मार्ग माना।
प्रतियोगिता में सिमरन ,दीपक , कुश राणा , अक्षा , प्रतिभाग कर पक्ष-विपक्ष पर उत्तम विचार रखे। एच. आर. पब्लिक स्कूल लक्सर के प्रबंधक श्री गोपाल अग्रवाल जी ने कहा कि
इन दोनों प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्रों ने यह सिद्ध कर दिया कि संस्कार और संस्कृति, चाहे वह भारतीय हो या पाश्चात्य, हमारे जीवन को दिशा देने का कार्य करते हैं। वही विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती मीनाक्षी अग्रवाल जी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से छात्रों में न केवल सामाजिक और सांस्कृतिक चेतना का विकास होता है, बल्कि उन्हें अपने विचार व्यक्त करने का एक मंच भी मिलता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अनीश सिंगल ने कहा कि
गुरु वंदन छात्र अभिनंदन जैसे कार्यक्रम में इन प्रतियोगिताओं ने न केवल विद्यार्थियों को एक अच्छे नागरिक बनने की दिशा दिखाई, बल्कि उन्हें यह समझने का अवसर भी प्रदान किया कि संस्कार और संस्कृति का संरक्षण और संवर्धन आवश्यक है।
भारत विकास परिषद की ओर से सभी प्रतियोगियों को पुरुस्कार वितरित किए गए।
पोस्टर प्रतियोगिता में
प्रथम स्थान सिमरनजीत कौर 11वाँ ए
द्वितीय स्थान खुशी सैनी 9वीं ए
तीसरा स्थान अर्शदीप कौर 12वीं सी