स्वास्थ्य मिशन में कार्यरत कर्मचारियों को सरकार का तोहफा,दीवाली से पहले मानदेय देने का आदेश
स्वास्थ्य मिशन में कार्यरत कर्मचारियों को सरकार का तोहफा,दीवाली से पहले मानदेय देने का आदेश सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी श्रीनगर गढ़वाल। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में कार्यरत पांच हजार कर्मचारियों को सरकार ने तोहफा दिया है। मिशन निदेशक एनएचएम द्वारा कर्मचारियों का मानदेय 28 अक्टूबर तक निर्गत करने हेतु सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को आदेशित किया गया है। साथ ही एनएचएम कर्मचारियों के मानदेय वृद्धि के प्रस्ताव पर भी गवर्निंग बाॅडी की बैठक में मुख्य सचिव द्वारा मुहर लगा दी गयी है इससे प्रदेश के पांच हजार कर्मचारियों को मानदेय वृद्धि का लाभ मिलेगा,इस सम्बन्ध में स्वास्थ्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने कहा कि सरकार एनएचएम कर्मचारियों की मांगो पर गम्भीर है, कर्मचारियों द्वारा लगातार मानदेय वृद्धि की मांग की जा रही थी जिसके सम्बन्ध में शीघ्र ही आदेश निर्गत किया जायेगा जिससे लैब टैक्नीशियन, फार्मासिस्ट,स्टाफ नर्स सहित अन्य कर्मचारियों को पांच हजार रू.तक मानदेय वृद्धि का लाभ मिलेगा। मानदेय वृद्धि और दीवाली से पहले मानदेय निकलने के आदेश पर सभी एनएचएम कर्मचारियों द्वारा माननीय मंत्री जी का आभार व्यक्त किया गया है।