अठ्ठाईस अक्टूबर को सचिवालय में गरजेंगे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी
अठ्ठाईस अक्टूबर को सचिवालय में गरजेंगे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी श्रीनगर गढ़वाल। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संगठन पौड़ी ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन देहरादून के आहवाहन पर सचिवालय कूच का निर्णय लिया है। कर्मचारी संगठन के जिला अध्यक्ष शरद रौतेला ने बताया कि कर्मचारी लम्बे समय से नियमितिकरण की मांग कर रहे हैं परन्तु सरकार उनकी सुध नही ले रही है। इससे पूर्व भी कई बार निदेशालय और कर्मचारियों के बीच नियमितिकरण को लेकर सहमति बनी थी और निदेशालय दो बार कर्मचारियों को 60 वर्ष की उम्र तक विभाग में बनाये रखने का प्रस्ताव शासन को भेज चुका है परन्तु अभी तक शासन स्तर से इस पर कोई कार्यवाही नही होने से अब कर्मचारी सचिवालय कूच के लिये मजबूर हो गये हैं। उन्होंने कहा कि संगठन इस लड़ाई को नियमितिकरण होने तक जारी रखेगा और कर्मचारियों की मांगो पर सरकार को विचार करना होगा। गौरतलब है कि पौड़ी जनपद में 345 कर्मचारी स्वास्थ्य मिशन में कार्यरत हैं जिसमें कि 93 के लगभग कर्मचारी आऊटसोर्स से तैनात है। आऊट सोर्स से कार्यरत कर्मचारी नियत मानदेय पर तैनात हैं जिनको कि वार्षिक वेतन वृद्धि और बीमा आदि लाभों से भी वंचित रखा गया है। सभी कर्मचारी परेड ग्राउंड में एकत्र होकर सचिवालय के लिये कूच करेंगे। इस मौके पर विवेक,अनिल रावत,मनीष,आशीष रावत,आशीष नेगी,पूनम नेगी,मनमोहन,आदि मौजूद थे।