गुरिल्ला की आम बैठक श्रीनगर में हुई आयोजित
गुरिल्ला की आम बैठक श्रीनगर में हुई आयोजित
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
अर्जुन सिंह "पहाङी"
श्रीनगर गढ़वाल। गुरिल्ला की एक आम बैठक श्रीनगर में काली कमली धर्मशाला में आयोजित की गई जिसमें प्रदेश मीडिया प्रभारी अनिल प्रसाद भट्ट, सह मीडिया प्रभारी महावीर सिंह रावत उत्तरकाशी, प्रदेश अध्यक्ष युद्धवीर सिंह राणा, प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश प्रसाद गैरोला, प्रदेश महासचिव महावीर सिंह रावत और समस्त पदाधिकारीयों और गुरिल्ला संगठन की एक विशेष मीटिंग हुई। जिसमें 2 सितंबर 2024 को सीएम आवास कूच था लेकिन सरकार ने गुरिल्ला संगठन के पदाधिकारीयों की एक विशेष वार्ता सचिवालय में गृह सचिव रिद्धिमा अग्रवाल से कराई जिसमें गृह सचिव रिद्धिमा अग्रवाल ने गुरिल्ला संगठन के पदाधिकारीयों को आश्वासन दिया था कि जहां पर गुरिलाओ की फाइलों पर काम होना है और 48 घंटे के अंदर-अंदर उस पर काम कर देंगें, लेकिन डेढ़ माह बीतने के बावजूद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई और संगठन के पदाधिकारीयों ने कहा 18 सालों से सरकार सोई हुई है और अब समय आ गया है कि हमारी आवाज सुनी जाए। यदि मांगे पूरी नहीं होती है तो यह आंदोलन और भयंकर रूप ले सकता है संगठन के सभी उत्तराखंड के एस एस बी गुरिल्लाओ को तैयार रहने की सख्त जरूरत है उत्तराखंड प्रदेश का गुरिल्ला सन् 2006 से लगातार आंदोलन कर रहा है अपनी तीन प्रमुख मांगों को लेकर आंदोलन कर रहा है सरकार ने अब तक झूठे आश्वासन दिए हैं सरकार उनकी मांगों को पूरा करने में कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है और 55 साल तक के गुरिल्लाओ को सरकारी सेवा में लिया जाए । आयु पार कर चुके गुरिल्लाओ को समान जनक पेंशन दी जाए और गुरिल्लाओं के आश्रितों को आर्थिक मदद दी जाए ।प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश प्रसाद गैरोला ने कहा है की 6 नवंबर को सभी उत्तराखंड के एस एस बी गुरिल्ला संगठन के पदाधिकारी देहरादून पहुंचे और 7 नवंबर को एक आपातकालीन मीटिंग जैन धर्मशाला में होगी। अगर सरकार 15 दिसंबर तक गुरिल्लाओ का काम नहीं करती है तो 17 दिसंबर को समस्त उत्तराखंड के एस एस बी गुरिल्ला देहरादून कूच करेंगे और 18 दिसंबर को अनिश्चितकाल के लिए सीएम आवास कूच करेंगे। गुरिल्ला संगठन के आज की बैठक में कीर्ति नगर ब्लॉक अध्यक्ष हिम्मत सिंह मेहर, सुरेंद्र सिंह रावत, बृजमोहन गुसाई, विक्रम पवार, अरविंद रावत, मकान सिंह नेगी, विमला देवी, कमला देवी, बसंती देवी, सुनीता देवी, गीत देवी, पार्वती देवी आदि मौजूद थे।