राष्ट्रीय लोकदल ने की मौलिक अधिकारों का हनन करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ निलंबन की मांग
राष्ट्रीय लोकदल ने की मौलिक अधिकारों का हनन करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ निलंबन की मांग
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
सचिन शर्मा
हरिद्वार। राष्ट्रीय लोकदल के मा० प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र पन्त के नेतृत्व में चंद्रशेखर आज़ाद कॉलोनी गोविंदगढ़ देहरादून में मध्य रात्रि कैंट थाना प्रभारी के सी भट्ट व बिंदाल चौकी प्रभारी सैनी द्वारा अधिकृत तरिके से अवैध लगे गेट पर वेल्डिंग करवा अपर उपजिलाधिकारी सदर के आदेशों की अवहेलना और स्थानीय निवासियों की गलत आरोपों के तहत मध्य रात्रि में महिलाओं और अन्य लोगों की गिरफ्तारी की जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर पीड़ितों को न्याय दिलवाने व ऐसे भ्रष्ट व दंगे को करवाने वाले तथा न्यायिक आदेशों को धता दिखा कर मौलिक अधिकारों का हनन करने वाले पुलिस वालों के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही की मांग के साथ रालोद के अन्य पदाधिकारियों के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचे जहाँ एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने एसएसपी के स्थान पर रालोद नेताओं से मुलाक़ात की और पीड़ित गरीबों के पक्ष को सुना। वार्ता के दौरान दल के प्रदेश महासचिव व मुख्य प्रवक्ता श्री अनुपम खत्री ने पीड़ितों का पक्ष रखा जिसमे आधी रात पुलिस कार्यवाही पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कहा कि ऐसा कौन सा कारण या आदेश थे जो पुलिस को चोरों और भू माफियाओं की भांति आधी रात को गेट पर वेल्डिंग करवाने जाना पड़ा जब कि रविवार 20/10/24 को बिंदाल चौकी पर हुई बैठक में केंट SHO ने ये विश्वास दिलाया था कि इस प्रकरण कानूनी रूप से काम होगा और किसी का अनैतिक पक्ष नहीं लिया जायेगा। मंगलवार तक सिचाई विभाग से संपर्क कर अपर उपजिलाधिकारी सदर के आदेशों का अनुपालन किया जायेगा,परन्तु फिर क्यों कैंट थानाध्यक्ष के सी भट्ट ने आधी रात पुलिसिया ताकत के जोर पर गेट वेल्डिंग करवा कर गरीब असहाय लोगों को गिरफ्तार कर एक पक्षीय कार्यवाई को अंजाम दिया? रालोद के अनुपम खत्री ने SHO कैंट पर दंगा भड़काने और अनैतिक कार्यवाई करने का आरोप लगाते हुए के सी भट्ट व साथ गये अन्य पुलिस कर्मी के निलंबन की पुरजोर मांग की। साथ ही जिला पुलिस प्रसाशन को चेताया कि जिले में क़ानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले पुलिस कर्मी बर्दाश्त नहीं किये जायेंगे। रालोद NDA का समर्थक दल है और जरूरत पड़ी तो मा० मुख्यमंत्री से भी मुलाक़ात करेगा। वार्ता में SP सिटी के साथ सम्बन्धित क्षेत्रधिकारी नीरज सेमवाल और SHO व बिंदाल चौकी प्रभारी भी मौजूद रहे। उपस्थित पीड़ितों में आई एक लड़की को रात बेरहमी से मारा गया व शराब का केस लगा कर अंदर कर देने की धमकी बिंदाल चौकी प्रभारी ने दी ऐसा उस लड़की ने SP सिटी के समक्ष चौकी प्रभारी को पहचानते हुए बताया जिसके बाद SP सिटी प्रमोद कुमार जी ने पूरे मामले की निष्पक्ष जाँच कर अतिशीघ्र ही फैसले के क्रियान्वयन की बात कही उनके इस वादे पर भरोसा करते हुए प्रदेश अध्यक्ष जी के आग्रह पर सभी आक्रोषित पीड़ित शांत हुए और जिला पुलिस प्रशासन को 2 दिनों का अल्टीमेटम देते हुए कहा यदि दो दिनों में पीड़ितों को राहत नहीं मिलती और SHO पर निलंबन की कार्यवाही करने में हिला हवाली दिखी तो रालोद एसएसपी परिसर में ही जिला पुलिस का घेराव करने के लिए बाध्य होगा जिसकी समूल जिम्मेदारी जिला पुलिस प्रसाशन की होगी। वार्ता में उदय वीर सिंह प्रदेश महासचिव, गोविंद बाघवा महानगर अध्यक्ष , राजेश आर्य (अधिवक्ता), मोहित कुमार, संजय तितोरिया, सुनीता साहिनि, प्रीति, सुरेश पाल, प्रवीण कुमार,दीपांशु सहित दर्जनों पीड़ित परिवार ले लोग उपस्थित रहे।