पैसों ने बनाया अपनों को हत्यारा
- न्याय की रोशनी जागायी घने अंधकार में हरिद्वार पुलिस ने
- ब्लाइंड मर्डर केस का हरिद्वार पुलिस ने किया पर्दाफाश
- हरिद्वार एसएसपी ने किया खुलासा
हरिद्वार : रवासन नदी के किनारे 24 नवंबर को मिले अज्ञात व्यक्ति के शव मामले का पुलिस ने क्रिमिनल इंटेलिजेंस के जरिए किया खुलासा। दिल्ली निवासी अभय शर्मा उर्फ हनी के रूप में हुई थी मृतक की पहचान। लाखों की उधारी व अय्याश रवैया बना मृतक की मौत की वजह। साथ जाम छलकाने वाले दो टैक्सी ड्राइवरों ने रस्सी से गला घोंटकर की थी हत्या। पहचान छुपाने के लिए पत्थर से वार कर बिगाड़ी थी मृतक की शक्ल। एक आरोपी नीरज शुक्ला को पुलिस ने किया गिरफ्तार। मृतक के बैंक खाते से निकाली गई 1 लाख से अधिक की रकम,मृतक के मोबाइल का सिम,बैंक का एटीएम और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद। दूसरे आरोपी की तलाश में जारी। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देशन,सीओ सिटी जूही मनराल के पर्यवेक्षण एवं श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा के नेतृत्व में श्यामपुर पुलिस,सीआईयू हरिद्वार और एसपीओ की टीम को मिली सफलता। मामले के खुलासे में कांस्टेबल राहुल देव का विशेष योगदान रहा।