भूतवाला जल निगम शिविर में लापरवाही पर फटकार
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
सचिन शर्मा
अधिशासी अभियंता मीनाक्षी मित्तल ने भूपतवाला में चल रहे जल निगम के कार्यों का निरीक्षण किया और ठेकेदारों को लापरवाही के लिए फटकार लगाई.
भूतवाला में जल निगम द्वारा चल रहे कार्यों में लापरवाही की शिकायतों के बाद अधिशासी अभियंता मीनाक्षी मित्तल ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने भूपतवाला में चल रहे जल निगम के कार्यों का बारीकी से निरीक्षण किया और पाया कि कई जगह काम अधूरे पड़े हैं। इस पर उन्होंने ठेकेदारों को फटकार लगाते हुए जल्द से जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिए।
अधिकारी ने लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए आश्वासन दिया कि जल्द ही इन समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
भाजपा नेता विदित शर्मा ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि स्थानीय लोगों की समस्याओं का समाधान होना चाहिए और दोषी ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।
मौके पर मौजूद रहे राज कपूर, किशन भाटिया, आकाश भाटी, सोमिल पंडित, आदित्य शर्मा, राजकुमार शर्मा, रजत शर्मा, सुधीर कुमार, नीरू सैनी, रिया अरोड़ा, प्रभात कुमार, परमेश गोयल, और अनुराग गुप्ता|