नवरात्रि के पहले दिन सनातन धर्म मंदिर लंढोर मसूरी के प्रवेश द्वार पर विशाल घण्टा की स्थापना
सुनील सोनकर
देहरादून। अग्रवाल महासभा मसूरी के तत्वावधान में हिन्दु नव वर्ष चौत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रमी संवत2082 के शुभारंभ के पावन दिवस परश्री सनातन धर्म मंदिर लंढोर मसूरी के प्रवेश द्वार पर राजेन्द्र गोयल के सहयोग से विशाल घण्टा स्थापना की गई वही अपर माल रोड़ मसूरी में महाराजा अग्रसेन प्रतिमा स्थल पर महाराजा जी को पुष्प अर्पण एवं भोग पश्चात प्रसाद(हलवे) का सार्वजनिक वितरण किया गया जिसमें समस्त मसूरी वासियों ने प्रसाद ग्रहण कर महाराजा अग्रसेन एवं माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर सभी हिन्दू धर्म के लोगों ने एक दूसरे को नवरात्रि की बधाई दी।
कार्यक्रम में महासभा अध्यक्ष अनुज कुमार तायल महासभा महामंत्री संदीप कुमार अग्रवाल महासभा संरक्षक धन प्रकाश अग्रवाल संरक्षक नीरज अग्रवाल रविंद्र गोयल जय गोपाल गर्ग संदीप गोयल महेश गोयल रस्तोगी,कार्यक्रम सहसंयोजक राजीव अग्रवाल मोहित गर्ग अनिल गोयल टॉनु एवं अधिक संख्या में महासभा के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद थे