भागीरथी कला संगम संस्था ने श्रीनगर-नैथाणा पुल पर चलाया स्वच्छता अभियान
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
श्रीनगर गढ़वाल। रविवार 30 मार्च को सामाजिक संस्था भागीरथी कला संगम के द्वारा साप्ताहिक स्वच्छता अभियान आज रेलवे के द्वारा बनाया गया श्रीनगर से नैथाणा जाने वाले पुल पर चलाया। भागीरथी कला संगम के सदस्यों ने सवेरे जब पुल पर गए तो वहां जगह-जगह कूड़े के ढेर शराब की बोतल और प्लास्टिक के रेफर पड़े हुए थे। संस्था के सदस्यों ने कूड़ा इकट्ठा करके श्रीनगर नगर निगम की गाड़ी मंगवा कर कूड़े को कूड़ेदान में डाला और पुल पर होर्डिंग लगाकर लोगों को जागरूक किया की कूड़े को कूड़ेदान में ही डालें। संस्था के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद बड़थ्वाल ने कहा कि नगर निगम को पुल के पास कूड़ा दान लगाना चाहिए जिससे लोग कूड़े को कूड़ेदान में डालेंगे और प्रशासन से भी आग्रह किया कि पुल और नदी तटों पर पुलिस की गश्त शाम के टाइम जरूर होनी चाहिए। जिससे वहां पर असमाजिक तत्वों द्वारा शराब या अन्य कोई गलत कार्य ना किया जाए और पुल पर जो गाड़ियां खड़ी रहती हैं वह गाड़ियां भी वहां पर नहीं लगे क्योंकि पुल पर गाड़ी की पार्किंग बनाकर गाड़ी को खड़ा करना कानूनी अपराध है। भागीरथी कला संगम संस्था का स्वच्छता अभियान के तहत समाज में एक संदेश देना है कि आप अपने घर को जैसे साफ रखते हैं वैसे ही अपने शहर को भी स्वच्छ और निर्मल बनाएं। दुख इस बात का होता है कि हमारे लोग गंदगी फैला रहे हैं,तो फिर जानवर और इंसान में क्या फर्क रह गया है। संस्था के सदस्यों ने स्थानीय जनता से शहर को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान एवं सहयोग की अपील की।
इस मौके पर समिति के संरक्षक रमेश चंद्र थपलियाल,अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद बड़थ्वाल,उपाध्यक्ष मुकेश नौटियाल,कोषाध्यक्ष भगत सिंह बिष्ट,दिनेश उनियाल,दिनेश लिंगवाल आदि सदस्य उपस्थित थे।