प्रधानाचार्य रतनमणी काला को सेवानिवृत्ति पर दी गई भावभीनी विदाई
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी जखोली/श्रीनगर गढ़वाल। नागेन्द्र इण्टर कालेज बजीरा लस्या जनपद रुद्रप्रयाग में कार्यरत प्रधानाचार्य रतनमणी काला को 37 वर्ष की शानदार एवं संतोषजनक सेवा के फलस्वरूप सेवानिवृत्ति पर विद्यालय परिवार,प्रबंध समिति एवं क्षेत्रीय जनता व जनप्रतिनिधियों ने भव्य विदाई समारोह आयोजित कर भावभीनी विदाई दी है। विदाई समारोह में शिक्षक संघ के पदाधिकारियों,शिक्षकों एवं प्रबंध समिति के पदाधिकारियो और छात्र-छात्राओं के अलावा क्षेत्र पंचायत प्रमुख प्रदीप थपलियाल,पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख अर्जुन गहरवार,कार्यक्रम अध्यक्ष विद्यालय के संस्थापक प्रधानाचार्य शिव सिंह रावत,राजकीय शिक्षक संघ के पूर्व मण्डलीय मंत्री शिव सिंह नेगी,नागेन्द्र इंटर कॉलेज बजीरा के प्रबंधक भगत सिंह पुण्डीर,ओंकारानंद इंटर कॉलेज जखोली के प्रबंधक ललिता भट्ट,अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष बलवीर सिंह रौथाण,एसएमसी अध्यक्ष भगतसिंह राणा,भाजपा मण्डल अध्यक्ष धूम सिंह राणा,कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र सकलानी,प्रधानाचार्य तुनेटा गोविंद सिंह नेगी,प्रबंध समिति अध्यक्ष सुबेदार नरेंद्र सिंह राणा, राज्य आन्दोलनकारी हयात सिंह राणा,बद्री केदार मंदिर समिति के सदस्य रणजीत सिंह राणा,प्रधान दिनेश चौहान,नरेन्द्र सिंह चौहान,प्रधान अनिल भट्ट,विक्रम चौहान,बलवीर सिंह चौहान,धूम सिंह रावत,धनपाल नेगी,आनन्द सिंह राणा,सोहन सिंह राणा,दिलवरी लाल,शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य राजेन्द्र लाल आदि के साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद थे। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल ने कहा कि रतनमणी काला ने सदैव छात्र हित में समर्पित भाव से शिक्षण कार्य किया है। साथ ही विद्यालय की शैक्षिक प्रगति के लिए उनका योगदान प्रेरणादायक है। विशिष्ट अतिथि पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख अर्जुन गहरवार ने प्रधानाचार्य काला जी को कुशल प्रशासक बताते हुए कहा कि विद्यालय में उनका अविस्मरणीय योगदान रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के संस्थापक प्रधानाचार्य शिव सिंह रावत ने प्रधानाचार्य रतनमणी काला द्वारा अपने साथ में उल्लेखनीय शैक्षिक गुणवत्ता की दिशा में किए प्रयासों और उनके सरल व्यवहार की भूरि भूरि प्रशंसा की। समारोह में राजकीय शिक्षक संघ के पूर्व मण्डलीय मंत्री शिव सिंह नेगी ने सभी उपस्थित लोगों का स्वागत एवं आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रतनमणी काला ने सदैव ईमानदारी और मेहनत से छात्र छात्राओं को शिक्षण किया है। देहरादून से पहुंचे प्रधानाचार्य कपूर पंवार ने कहा कि उन्होंने विद्यालय के प्रशासनिक कार्यों को बखूबी ढंग से निभाया है। प्रबंधक भगत सिंह पुण्डीर ने अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रधानाचार्य रतनमणी काला को सकुशल सेवानिवृत्त होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। प्रधानाचार्य रतनमणी काला ने कहा कि छात्रों को सफलता प्राप्त करने के लिए सम्पूर्ण परिश्रम की आवश्यकता होती है। विद्यार्थियों को अपने जीवन में अनुशासन को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करनी चाहिए। कहा अनुशासन ही सफल जीवन की कुंजी है। इस मौके पर प्रधानाचार्य काला और उनकी धर्मपत्नी सुलोचना काला ने समस्त विद्यालय परिवार व प्रबंध समिति को अपनी ओर से भेंट प्रदान की। ढोल नगाड़ों और मस्कबीन के साथ विद्यालय से उन्हें मयाली आवास पर लाया गया जहां भारी संख्या में लोगों ने उन्हें विदाई उपहार अर्पित किए। उनके आवास पर आयोजित समारोह में क्षेत्रीय विधायक भरत सिंह चौधरी,भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष वाचस्पति सेमवाल,जिला पंचायत सदस्य उपाध्यक्ष सुमन तिवारी,पूर्व प्रधानाचार्य पीडी काला,आशीष काला आदि ने प्रधानाचार्य रतनमणी काला को सेवानिवृत्ति पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।