यात्रा सीजन व गर्म मौसम के चलते गंगा घाटों तथा नदी किनारों पर रहेगी जल पुलिस की तैनाती
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। जनपद में यात्रा सीजन शुरू होने के दृष्टिगत तथा गर्मियों के मौसम में बाहरी यात्रियों,पर्यटकों का आगमन अधिक संख्या में होता है। गर्मियों का मौसम आते ही जनपद के थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्रान्तर्गत गंगा घाटों तथा श्रीनगर में अलकनंदा नदी के किनारों पर पर्यटकों/श्रद्धालुओं का जमावड़ा अधिक होता है। पर्यटक/श्रद्धालु गंगा नदी में स्नान के लिये जाते हैं लेकिन जानकारी का अभाव व नदी की गहराई/वेग का सही अनुमान न होने के कारण पर्यटक/श्रद्धालु बिना सावधानी बरते ऐसे स्थानों पर नहाने के लिये चले जाते हैं जहां पर उनके नदी में डूबने की सम्भावनायें अधिक रहती हैं। जो की सुरक्षा की दृष्टि से काफी खतरनाक साबित हो सकता है। जिसके दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में पुलिस द्वारा ऐसे प्रमुख स्थानों को चिन्हित करते हुए इन जगहों पर सुरक्षा बोर्ड लगाए जाने के साथ-साथ पत्थरों पर चेतावनी लेख लिखकर आमजन को सतर्क किए जाने हेतु संभव प्रयास किया जा रहा है। इस प्रकार के प्रमुख स्थानों को चिन्हित करते हुए इन जगहों पर जल पुलिस की तैनाती करने व खतरनाक तथा डूबने वाले सम्भावित स्थानों पर लाउडहेलर के माध्यम से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए लगातार एनाउन्समेंट करने के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया है।