राज्य स्तरीय बालक कबड्डी का हुआ सफल समापन
राज्य स्तरीय बालक कबड्डी का हुआ सफल समापन
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
भानु पांडे
हरिद्वार।रंगारंग कार्यक्रमो के साथ माध्यमिक विद्यालयों की 22वी राज्य स्तरीय बालक वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच अंडर-19 आयु वर्ग में देहरादून एवं नैनीताल के बीच खेला गया।इसमें देहरादून विजय रहा।स्पोर्ट्स स्टेडियम अगस्त्य मुनि में प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी जीएस खाती,रिन्यू पावर प्रालि बेदूबगड़ के प्लांट प्रमुख मकरंद जोशी और मुख्य शिक्षा अधिकारी पीएस बिष्ट ने किया। मुख्य अतिथि सीडीओ जीएस खाती ने कहा कि खेल आज आजीविका का साधन बन चुका है। उन्होंने प्रतिभागियों को अनुशासित रहकर निरंतर अभ्यास से अपने खेल में निखार लाने का आह्वाहन किया।प्रतियोगिता के प्रायोजक एवं विशिष्ट अतिथि रिन्यू पावर बेडूबगड़ के प्लांट प्रमुख मकरंद जोशी ने प्रतिभागियों को बेहतर प्रदर्शन कर विजई बनने की नसीहत दी। प्रतियोगिता के संयोजक मुख्य शिक्षा अधिकारी पीएस बिष्ट ने प्रतियोगिता के सहयोग के लिए रिन्यू पावर बीडूबगड़ के प्लांट हेड मकरंद जोशी का आभार जताया। जिला क्रीड़ा समन्वयक शिव सिंह नेगी ने बताया कि तीन दिन तक चलने वाली प्रतियोगिता में बालको की अंदर 14, अंडर 17,अंडर 19 आयु वर्ग के मुकाबले खेले जाएंगे। प्रतियोगिता में 13 जिलों की टीम के 468 बच्चो ने प्रतिभाग किया। प्रत्येक आयु वर्ग में चार ग्रुप बनाए गए। इनमें लीग आधार पर मैच कराए गए। प्रतियोगिता में कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रवक्ता सच्चिदानंद सेमवाल एवं हर्षवर्धन रावत ने किया। इस अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज अगस्त्यमुनि ने सरस्वती वंदना, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज द्वारा स्वागत गान तथा गुरुकुल नेशनल स्कूल, राजकीय इंटर कॉलेज तथा राजकीय बालिका कॉलज की छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।
प्रतियोगिता का उद्घाटन अंदर-19 आयु वर्ग के कबड्डी मैच से हुआ। यहां देहरादून एवं नैनीताल के बीच खेला गया। इसमें देहरादून ने नैनीताल को हराया। दूसरे मैच में अल्मोड़ा ने मेजबान रुद्रप्रयाग, चंपावत ने बागेश्वर को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। अंडर-19आयु वर्ग में हरिद्वार ने नैनीताल,देहरादून ने बागेश्वर,अल्मोड़ा, चमोली को हराया।अंडर 14 आयु वर्ग में टिहरी ने रुद्रप्रयाग,उधम सिंह नगर ने चमोली ,नैनीताल ने पौड़ी को हराया। अंडर 19 आयु वर्ग में पौड़ी, टिहरी क्वार्टर फाइनल में पहुंचे। क्वार्टर फाइनल में पौड़ी ने अल्मोड़ा को हराया। अल्मोड़ा को हराने के बाद पौड़ी सेमीफाइनल में पहुंचा। सेमीफाइनल में पौड़ी का मुकाबला हरिद्वार से हुआ। जिसमें हरिद्वार ने पौड़ी को हराया।इस अवसर पर पौड़ी से जितेंद्र राणा,अजय भारती, रोहित चौहान(ब्लॉक सह समन्वयक यमकेश्वर),शैलेन्द्र पटवाल,अमित नैथानी,सुनील नेगी, सतीश कंडारी,राकेश भट्ट आदि मौजूद रहे।