श्रीनगर में एनएच विभाग नहीं ले रहा राजमार्ग की सुध
श्रीनगर में एनएच विभाग नहीं ले रहा राजमार्ग की सुध सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
श्रीनगर गढ़वाल। ऋषिकेश बद्रीनाथ की यात्रा अंतिम पड़ाव पर है और बड़ी संख्या में तीर्थ यात्री यात्रा के लिए पहुंच रहे है,किंतु ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग की दयनीय स्थिति बनी हुई है। श्रीनगर और श्रीकोट के बीच राजमार्ग पर जगह-जगह गड्डे पड़े हुए है,यहां तक कि फरासू के पास आधा राजमार्ग धंस चुका है,किंतु राजमार्ग की स्थिति को सुधारने के लिए कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही है। एनएच के विभाग में अधिशासी अभियंता भी नहीं है। स्थानीय लोगों ने श्रीकोट और श्रीनगर के बीच राजमार्ग की बनी दयनीय स्थिति को जल्द सुधारने की मांग की है। कहा कि जगह-जगह गड्डे पड़े हुए है,जिस कारण राजमार्ग पर चलना दूभर हो गया है। राजमार्ग पर श्रीकोट में रेलवे के बड़े-बड़े ट्रकों के संचालन से राजमार्ग की स्थिति गड़्डों में तब्दील हो गयी है और राजमार्ग धूंल मिट्टी ना उड़े उसके लिए राजमार्ग पर पानी डाल रहा है, जिस कारण भी सड़क पर गड्डे पड़ रहे है। पानी के चक्कर में मनमाने लगाये जा रहे है। कभी तो पानी ही नहीं डाला जाता है,जिससे दुपहिया वाहन चालकों को धूंल-मिट्टी उड़ने से दिक्कतें उठानी पड़ रही है। रेलवे के श्रीकोट स्थित टनल कार्य के पास स्कूल भी है,जहां बड़ी संख्या में बच्चे और अभिभावक आते-जाते है,जिन्हें भी धूल मिट्टी उड़ने के कारण परेशानी उठानी पड़ रही है। व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष वासुदेव कंडारी ने कहा कि एनएच विभाग को जल्द सड़क की स्थिति सुधारने चाहिए,जिससे जनता को परेशानियां ना उठाना पड़े। स्थानीय निवासी आनंद भंडारी,दीपक,दिनेश आदि श्रीनगर में राजमार्ग की स्थिति को सुधारने की मांग उठाई है।