मसूरी में मुख्यमंत्री के निर्देशो के बाद भी नही सुधरी सडकों की हालत
मसूरी में मुख्यमंत्री के निर्देशो के बाद भी नही सुधरी सडकों की हालत
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
सुनील सोनकर
हरिद्वार।उत्तराखंड में 15 अक्टूबर तक गड्ढा मुक्त किए जाने क्यों लेकर प्रदेष के मुख्यमंत्री पुश्कर सिंह धामी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे परंतु पहाड़ों की रानी मसूरी में कई जगह अभी भी सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो रखे हैं मसूरी के कार्ट मैकेंजी रोड पर कई जगह पर बड़े-बड़े गड्ढे है रखें जिससे कभी भी दुर्घटना हो सकती है। व मसूरी जेपी बैंड के पास मसूरी जाने वाले मार्ग पर भी बड़े-बड़े गडडे हो रखे हैं बरसात के समय पर इस सड़क की हालत बद से बदतर हो रखी थी जिससे लोगों को आवाजाही करने में खासी दिक्कते हुई परंतु अभी तक इस सडक को ठीक नहीं कराया गया है ।मसूरी मोतीलाल नेहरू मार्ग धूमनगंज हाथी पांव रोड के हालात भी काफी खराब है व हरनाम सिंह मार्ग पर भी बड़े-बड़े खड़े हो रखे हैं जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है ।मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद लोग निर्माण विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा मुख्य सड़कों को तो ठीक करने का काम किया जा किया गया है परंतु कहीं संपर्क कुछ सड़कों की हालत तो ठीक हुई है परंतु अभी भी कई क्षेत्रों की सडके है जिनकी हालत बद से बदतर हो रखी है। मसूरी कोलूखेत झडी पानी मार्ग जो नगर पालिका प्रशासन के अधीन आता है उसकी हालत काफी खराब है जहां से सैकड़ो की सख्या में रोज लोग आवाजाही करते है। परन्तु नगर पालिका प्रशासन दस सडक की ओर ध्यान नहीं दे रहा है।लोग निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता जितेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि मसूरी की सड़कों को ठीक करने का काम किया जा रहा है कुछ सड़के अभी ठीक होनी है । मसूरी नगर पालिका प्रषासक एसडीएम अनामिका ने बताया कि मसूरी की सभी सडकों को ठीे करने के निर्देष संबधित विभागों को दे दिये गए है वह मसूरीक कोलूखेत झडीपानी मार्ग को ठीेक करने के लिये नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देष दे दिये गए है।