राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय पैठाणी में राष्ट्रीय पर्व गांधी जयंती पर स्वच्छता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय पैठाणी में राष्ट्रीय पर्व गांधी जयंती पर स्वच्छता कार्यक्रम का हुआ आयोजन सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी पैठाणी/श्रीनगर गढ़वाल। राष्ट्रीय पर्व में राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय बनास पैठाणी,पौड़ी गढ़वाल के प्राचार्य डॉ.कुमार गौरव जैन के दिशा-निर्देशन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सभी प्राध्यापको एवं छात्र-छात्राओं ने महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री की मूर्ति पर पुष्प अर्पित करने के साथ-साथ रामधुन का आयोजन किया। प्राचार्य ने महात्मा गांधी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ इस मिशन को सफल बनाने की अपील की। कार्यक्रम सयोजक डॉ.कल्पना रावत ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए आज होने वाले कार्यों की संपूर्ण रूप रेखा से अवगत कराया। महाविद्यालय में स्वच्छता कार्यक्रम मिशन के नोडल अधिकारी डॉ.प्रकाश फोंदणी ने स्वच्छता मिशन कार्यक्रम से अवगत कराते हुए कहा कि हमे प्राकृतिक रूप से अगर स्वच्छता रखनी है तो पेड़-पौधों के संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करनी होगी। एक पेड़ हजारों व्यक्तियों के बराबर निरंतर प्रकृति की सफाई करते है और इसके साथ ही प्रकृति में उपस्थित जहरीली गैसो को भी अवशोषित करते है। डॉ.पुनीत वर्मा ने कहा कि हमे इन महापुरुषों को याद करते हुए इनके आदर्शो का अनुसरण करना चाहिए। डॉ.सतवीर ने कहा कि हमे ऐसे कार्यों को करने की कल्पना करनी चाहिए जो कि समाज में अन्य लोगों के लिए मिशाल बन सके। डॉ.गौरव जोशी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ.दिनेश रावत एवं डॉ.आलोक कंडारी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस स्वच्छता अभियान के तहत महाविद्यालय का प्रशासनिक भवन,कंप्यूटर ब्लॉक,लेबोरेट्री ब्लॉक,एकेडमिक ब्लॉक,हॉस्टल एवं कैंपस की साफ-सफाई के साथ-साथ लग-भग आधा कुंतल कूड़ा एकत्रित किया गया जिसको डिकंपोज करने के लिए बायोकम्पोस्ट पिट भी बनाया गया। इसके साथ क्यारियों में क्लीनिंग, वीडिंग तथा लगाए गए पौधों में सिंचाई भी की गई ताकि भविष्य के लिए इनका संरक्षण बना रहे। बीएससी फाइनल के छात्र ऋषभ भंडारी एवं बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा कीर्ति ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षणेत्तर कर्मचारियों में श्री अनूप बिष्ट एवं पल्लव नैथानी के साथ-साथ छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे जिनका कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा।