ऑल इंडिया विन मम्बी बास्केटबॉल टूर्नामेंट को युवक वर्ग में द श्री राम स्कूल व युवती वर्ग में वाइनबर्ग एलन स्कूल ने जीता
सुनील सोनकर
देहरादून। ऑल इंडिया विन मम्बी बास्केटबॉल टूर्नामेंट रोमांचक मुकाबलों के साथ संपन्न हुआ। प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भारत के 16 प्रमुख स्कूलों ने हिस्सा लिया। टूर्नामेंट को लीग-कम-नॉकआउट फॉर्मेट में खेला गया। युवक वर्ग के सेमीफाइनल ने रोमांचक मुकाबलों की नींव रखी। मॉडर्न स्कूल, दिल्ली ने पहले सेमीफाइनल में द एशियन स्कूल, देहरादून को हराकर फाइनल में जगह बनाई। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में द श्री राम स्कूल, हरियाणा ने वाईनबर्ग एलन स्कूल, मसूरी को हराया। युवती वर्ग के मुकाबले में पहले सेमीफाइनल में वाईनबर्ग एलन स्कूल ने दिल्ली पब्लिक स्कूल, दिल्ली को हराया, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में स्ट्रॉबेरी फील्ड्स हाई स्कूल, चंडीगढ़ ने द एशियन स्कूल, देहरादून को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। युवक वर्ग के फाइनल में, द श्री राम स्कूल ने तीन अंकों के अंतर से मॉडर्न स्कूल, दिल्ली को हराकर खिताब अपने नाम किया। वहीं, युवती वर्ग के फाइनल में, वाइनबर्ग एलन स्कूल ने स्ट्रॉबेरी फील्ड्स हाई स्कूल को केवल एक अंक से हराकर खिताब जीता। इस टूर्नामेंट को वुडस्टॉक स्कूल स्पोर्ट्स विभाग द्वारा आयोजित किया गया, जिसकी अगुवाई खेल समन्वयक अजय नेगी ने की। टूर्नामेंट के मैचों का संचालन भारतीय बास्केटबॉल महासंघ (बीएफआई) के शीर्ष अधिकारियों ने किया, जिससे पूरे टूर्नामेंट में खेल के उच्च मानक और निष्पक्षता सुनिश्चित हुई। समापन समारोह के दौरान, वुडस्टॉक स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. क्रेग कुक ने विजेताओं, उपविजेताओं और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए। उन्होंने खिलाड़ियों के समर्पण और खेल भावना की सराहना करते हुए ऐसे आयोजनों की महत्ता पर जोर दिया, जो युवा प्रतिभाओं को निखारने का अवसर प्रदान करते हैं। प्रतिभागी स्कूलों में मॉडर्न स्कूल, दिल्ली; वाईनबर्ग एलन स्कूल, मसूरी; द एशियन स्कूल, देहरादून; दिल्ली पब्लिक स्कूल, दिल्ली; स्ट्रॉबेरी फील्ड्स हाई स्कूल, चंडीगढ़; और स्टेप बाय स्टेप स्कूल, नोएडा सहित अन्य प्रमुख स्कूल शामिल थे।