मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल को लेकर एसडीएम मसूरी ने की बैठक
सुनील सोनकर
देहरादून। मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल को भव्य बनाने के लिए एसडीएम मसूरी अनामिका सिंह ने अधिकारियों और मसूरी के स्टेकहोल्डरों के साथ मसूरी एसडीएम कार्यालय में बैठक की। इस मौके पर मसूरी में दिसंबर के अंतिम सप्ताह में होने वाले मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल को जनवरी के प्रथम सप्ताह में करवाये जाने पर विचार विमर्श किया गया। वह कार्निवाल का भव्य बनाने के साथ स्थानीय कलाकारों को सहभागिता सुनिश्चित करने पर भी विचार किया गया। एसडीएम मसूरी अनामिका सिंह ने अधिकारियों को कार्निवाल को भव्य बनाने के लिए कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिये।इन कार्यक्रमों में सांस्कृतिक कार्यक्रम, एडवेंचर खेल प्रतियोगिताएं, गोष्ठियां, पारंपरिक कार्यक्रम, और फ़ूड फ़ेस्टिवल शामिल होगें।एसडीएम मसूरी अनामिका सिंह ने कहा कि कार्निवाल के आयोजन में कोई कोर कसर न रहे। उन्होंने अधिकारियों को मसूरी विंटरलाइन कार्निवाल को भव्य रूप से आयोजित करने के लिए कार्यक्रम की शृंखला में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही एडवेंचर खेल प्रतियोगिताएं गोष्ठियां एवं पारंपरिक कार्यक्रमों के साथ ही फूड फेस्टिवल के आयोजन की रूपरेखा तैयार करने को कहा।उन्होंने कहा कि कार्निवाल में राज्य के स्थानीय कलाकारों को शामिल किया जाए। उन्होने कहा कि दिसंबर के अंतिम सप्ताह में मसूरी में पर्यटकों की भारी भीड़ रहती है व कार्निवल आयोजित होने के कारण व्यवस्था चरमरा जाती है। जिससे स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों को भी भारी परेशानी होती है जिसको देखते हुए मसूरी के स्टेक होल्डरों द्वारा जनवरी के प्रथम सप्ताह में मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल को आयोजन करने का सुझाव दिया गया है ऐसे में वह उच्च अधिकारियों से कार्निवाल को जनवरी के प्रथम सप्ताह में कराये जाने का प्रस्ताव को रखेगी। उन्होने कहा कि कार्निवाल को भव्य रूप् दिया जायेगा वह मसूरी के साथ क्षेत्रो में कार्यक्रम आयोजित किये जाने वह मसूरी मालरोड में विंटर लाइन की तर्ज पर लाइट लगाई जायेगी व मालरोड में एमडीडीए के द्वारा बनाये गए म्यूरल्स को भी सुंदर बनाया जायेगा। इस मौके पर नायब तहसीलदार कमल राठोर, अधिशासी अधिकारी तनवीर मारवाह, मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी, मसूरी होटल एसोसिएशन अध्यक्ष संजय अग्रवाल, महामंत्री अजय भार्गव, मसूरी व्यापार मंडल उपाध्यक्ष अतुल अग्रवाल, महामंत्री जगजीत कुकरेजा, भरत कुमाई सहित कई लोग मौजूद थे।