पुलिस की तत्परता से बची महिला की जान परिजनों ने कहा थैंक यू टिहरी पुलिस
पुलिस की तत्परता से बची महिला की जान परिजनों ने कहा थैंक यू टिहरी पुलिस
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
मुरली शर्मा
हरिद्वार।राजस्थान पुलिस के निरीक्षक सोनाराम स्वामी द्वारा जरिये दूरभाष प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती टिहरी गढवाल को सूचना दी कि श्रीमति शर्मिला पत्नी राजेन्द्र निवासी कोटपुतली राजस्थान उम्र 35 वर्ष घर से आत्महत्या करने के उद्देश्य से ऋषिकेश तपोवन क्षेत्र में आई है जिसकी वर्तमान लोकेशन तपोवन घाट के पास है जिस पर प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती द्वारा आत्महत्या जैसा गंभीर मामला होने पर उक्त सूचना से वरिष्ठ पुलिस टिहरी को अवगत कराया गया।
द्वारा तत्काल मामले की गंभीरता को देखते हुये उक्त महिला की जान बचाने व सकुशल बरामद करने हेतू प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती को निर्देशित किया जिस पर प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती द्वारा स्वयं के निर्देशन में चौकी प्रभारी तपोवन, चौकी प्रभारी शिवपुरी व चौकी प्रभारी गूलर को जल पुलिस के साथ मिलकर टीम गठित कर अपने अपने क्षेत्रान्तर्गत घाटों व बीच पर उक्त महिला को तलाश करने हेतू रवाना किया गया। सभी टीमो द्वारा प्राथमिकता के आधार पर तत्काल अपने अपने क्षेत्र में उक्त महिला को तलाश करना प्रारम्भ किया व राफ्टिंग गाईड, पर्यटकों व स्थानीय लोगों को भी उक्त महिला शर्मिला की फोटो दिखाकर जानकारी करने का अथक प्रयास किया गया तो ज्ञात हुआ कि उक्त महिला अभी कुछ समय पहले राफ्टिंग हेतू ब्रहमपुरी गयी है जिस पर प्रभारी चौकी तपोवन जल पुलिस व राफ्टिंग कर्मियों ने साथ मिलकर प्राप्त सूचना के मध्यनजर उक्त महिला की राफ्ट को गरूड चट्टी के पास रूकवाने का प्रयास किया जिस पर उक्त महिला द्वारा राफ्ट से गंगाजी में छलांग लगा दी किंतु जल पुलिस व राफ्टिंग गाईड द्वारा तत्परता से महिला को सकुशल गंगा नदी से निकाला गया गया व सुरक्षा की दृष्टि से चौकी तपोवन लाकर महिला उप निरीक्षक दीपिका तिवारी द्वारा उक्त महिला की काउंसलिग की गयी तो महिला द्वारा बताया कि वह राजस्थान परिवहन विभाग में कन्डक्टर के पद पर है तथा उनकी किसी पुरूष सहकर्मी ने उसकी फोटो एडिटिंग कर वायरल कर दी है जिसकी शिकायत उसके द्वारा राजस्थान पुलिस को भी दी गयी है। इसी बात से क्षुब्द होकर वह राजस्थान से यहां गंगा नदी में राफ्टिंग के दौरान कूदकर आत्महत्या करने वाली थी पर तभी पुलिस वालों ने उसे बचा लिया। उक्त महिला के परिजनों को सूचित कर महिला को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। पुलिस द्वारा तत्परता एवं दृष्टिगोचरता से एक महिला की जान बचाने पर महिला के परिजानों, स्थानीय लोगों व पर्यटकों द्वारा पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा की गयी व टिहरी पुलिस का आभार व्यक्त किया।