डीपीएस दौलतपुर में विद्यालय स्तरीय योग चैंपियनशिप का आयोजन
सचिन शर्मा
हरिद्वार। 19 नवंबर 2024 डीपीएस दौलतपुर में विद्यालय स्तरीय योग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में योग के प्रति रुचि बढ़ाना और शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्यको प्रोत्साहित करना था। इस चैंपियनशिप में विभिन्न कक्षाओं के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने उत्कृष्ट योग कौशल का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि श्रीमान रजनीश योगी जी व कुमारी ओश्बिन शर्मा व विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम श्रीवास्तव द्वारा दीप प्रज्वलित करके की गई। इसके पश्चात् विद्यालय के छात्रों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथिजी ने योग के महत्व और उसके लाभों पर प्रकाश डाला।चैंपियनशिप में छात्रों को चार आयु समूहों में विभाजित किया गया था। प्रत्येक समूह ने ताड़ासन, वृक्षासन, भुजंगासन, धनुरासन और शीर्षासन जैसे विभिन्न योग आसनों का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का मूल्यांकन अतिथियों द्वारा योगासनों की शुद्धता, लचीलेपन और संतुलन के आधार पर अंक प्रदान किए।
प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र और छात्राओं को स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।मुख्य अतिथि जी ने छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि योग न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए, बल्कि मानसिक शांति के लिए भी अत्यंत लाभकारी है
इस योग चैंपियनशिप ने छात्रों को योग के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया।