अंर्तराष्ट्रीय बृद्धजन दिवस पर वरिष्ठजनों की देखभाल का संकल्प लिया गया
अंर्तराष्ट्रीय बृद्धजन दिवस पर वरिष्ठजनों की देखभाल का संकल्प लिया गया सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
श्रीनगर गढ़वाल। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय,भारत सरकार के निर्देश पर श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में अंर्तराष्ट्रीय बृद्धजन दिवस पर अक्टूबर माह में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे। जिसके तहत बृद्धजनों की सेवा हेतु मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.सीएमएस रावत द्वारा नव प्रवेशित एमबीबीएस छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई गयी। शपथ के दौरान प्राचार्य डॉ.सीएमएस रावत ने कहा कि हम जीवन पर्यन्त अपने परिवार और समुदाय के वरिष्ठ नागरिकों के प्रति सम्मान का भाव रखने और उनकी देखभाल करने में हमेशा आगे रहे। वरिष्ठ नागरिकों के साथ सहानुभूति,करूणा,प्यार व गरिमा का भाव रखते हुये एक सहायक और समावेशी समाज बनाने का भी उपस्थित जनों द्वारा संकल्प लिया गया। प्राचार्य ने कहा कि उक्त दिवस पर सामुदायिक सहभागिता कार्यक्रम,शैक्षणिक पहल,स्वास्थ्य एवं कल्याण शिविर,बुजुर्गों के योगदान को मान्यता,पारिवारिक बंधन कार्यक्रम आदि किये जाने है। ताकि बृद्धजनों की सेवा के प्रति एक जागरूकता समाज में आये। इस मौके पर नवप्रवेशित एमबीबीएस 2024 बैच के छात्र-छात्राएं,चीफ वार्डन डॉ.निरंजन गुंजन,वार्डन डॉ.हरदीप सिंह,डॉ.विवेक द्विवेदी,सुरक्षा सुपरवाइजर कै.जी.एस.पटवाल,कै.चतर सिंह राणा आदि उपस्थित रहे।