गौ सेवा संवर्धन समिति द्वारा बेजुबान पशुओं के लिए गौ ग्रास भंडारे का किया गया आयोजन
गौ सेवा संवर्धन समिति द्वारा बेजुबान पशुओं के लिए गौ ग्रास भंडारे का किया गया आयोजन
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर में गत वर्षो के भांति इस वर्ष भी ऐतिहासिक धर्मनगरी श्रीक्षेत्र के गोला बाजार में गौ सेवा संवर्धन समिति श्रीनगर के द्वारा पितृपक्ष की अमावस्या के दिन गौ माता एवं बेजुबान पशुओं के प्रति लोगों को जागरूक करने तथा बेजुबान पशुओं की सेवार्थ करने हेतु इस वर्ष भी गौ ग्रास भंडारे का भव्य आयोजन किया गया। गौ ग्रास भंडारे के एक दिन पूर्व चतुर्दशी को सभी दानियों के सहयोग से दी गई सामग्री एकत्रित की जाती है और जो सामग्रियां उपलब्ध नहीं होती उन्हें गौ सेवा संवर्धन समिति के द्वारा क्रय कर एकत्रित कर एक स्थान तक पहुंचाया जाता है,गत वर्षो के बाद इस वर्ष भी बहुत सामग्री एकत्रित कर बन्धन टेंट एवं बंधन डेरी के गोदाम में पहुंचाया जाता है जहां पर सभी गौ प्रेमी पूरी रात भर गौ माता एवं पशुओं के लिए सादा भात,मीठा भात,गुड़,चारा,सामग्रियां को मिलाकर भोजन तैयार करते हैं। तत्पश्चात दूसरे दिन अमावस्या को पितर विसर्जन पर गौ ग्रास भंडारा का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष हमारे गौ सेवा समिति की उपाध्यक्ष आनंद सिंह भंडारी के स्वर्गीय पिताजी का प्रथम पिंडदान श्राद्ध तर्पण के पश्चात गौ ग्रास भण्डारे का आगाज किया गया तथा सभी कार्यकर्ता श्रीनगर गोला बाजार में एकत्रित हुए और गौ माता के प्रति जनता को जागरूक करने हेतु नारे लगाए गये,वहीं पर हमारी गौ सेविका रचना भण्डारी का जन्मदिवस के शुभ अवसर पर ढेर सारी शुभकामनाएं दी। इस गौ ग्रास भंडारे का उद्घाटन आनन्द सिंह भण्डारी द्वारा किया गया। तदपश्चात गोला बाजार से मुख्य मार्ग होते हुए बांसवाड़ा पहुंचे जहां पर प्रथम गायों का चावल गुड़ से बने मीठे भात का भोग राजेन्द्र प्रसाद बड़थ्वाल के द्वारा तथा चारा फलाहार से रचना भण्डारी द्वारा श्री गणेश किया गया। इस गौ ग्रास लेकर बेसहारा पशुओं के लिए विभिन्न स्थानों पर वितरित किया गया घस्या महादेव,श्रीकोट,स्वीत पुल,श्रीनगर बुघाणी रोड,डांग,ऐठाणा,पराग तहसील होते हुए कीर्तिनगर विल्लकेदार से वापिस श्रीनगर क्षेत्र में जहां जहां पर गाय एवं अन्य पशुओं को देखे उन्हें वहीं भोजन करवाया जाता। इस शुभ अवसर पर गौ सेवा समर्थन समिति श्रीनगर ने सभी गौ सेवको के प्रति सहयोग एवं दान की भावना को देखते हुए सभी का दिल से आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर जिला व्यापार मंडल के अध्यक्ष वासुदेव कंडारी ने कहा कि मैं तहेदिल से बधाई देना चाहता हूं गौ सेवा संवर्धन समिति को जो समय-समय पर चोटिल बीमार पशुओं की सेवा आए दिन करते रहते हैं और इस शुभ पितृपक्ष की अमावस्या के दिन बेजुबान पशुओं की सेवा हेतु गौग्रास भंडारे का आयोजन करते हैं। इस पूण्य कार्य को सफल बनाने में गौ सेवा समिति के अध्यक्ष अनुज जोशी,उपाध्यक्ष आनंद सिंह भंडारी,मीडिया प्रभारी राजेंद्र प्रसाद बड़थ्वाल,हिमांशु बहुगुणा,सूर्या प्रकाश नौटियाल,कुमारी संजना अंबिका, सूरज,योगी,शुभम,प्रकाश,प्रिंस,मुकेश कुकरेती,रचना भंडारी,प्रकाश सिंह रावत,ऋतिक,अभिराज नेगी,सोनम नयाल,साजन,सपना,अंशुमान तथा जय शिव गोरखनाथ गढखालेश्वर महादेव मंदिर के उपासक नरेश कुमार भारती मौजूद रहे।