653 ऑल इंडिया सर्विसेज ऑफिसर द्वारा मसूरी के विभिन्न क्षेत्रों में चलाया गया स्वच्छता अभियान
653 ऑल इंडिया सर्विसेज ऑफिसर द्वारा मसूरी के विभिन्न क्षेत्रों में चलाया गया स्वच्छता अभियान
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
सुनील सोनकर
मसूरी।लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में 653 ऑल इंडिया सर्विसेज ऑफिसर द्वारा मसूरी में गांधी जी और शास्त्री जी की जयंती पर बड़े स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया ।इस मौके पर ऑल इंडिया सर्विसेज के 653 ऑफिसर द्वारा अलग अलग टीम बनाई गई जिनके द्वारा मसूरी लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी के मुख्य गेट से स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई। टीम द्वारा अकादमी के मुख्य द्वार से कंपनी गार्डन व कंपनी गार्डन से डीएलएफ रोड, कंपनी गार्डन से लाइब्रेरी चौक होते हुए गुरु नानक स्कूल और स्टर्लिंग होटल तक सड़क और सडक किनारे जंगलों में पड़े कूड़े को एकत्रित किया गया। टीम द्वारा वेवरली स्कूल होते हुए माला काफ होते हुए राधा भवन चमन स्टेट तब स्वच्छता अभियान चलाया गया। टीम द्वारा वेवरली स्कूल से हाथी पांव रोड होते हुए जीरो से इंदिरा भवन के कैंपस तक स्वच्छता अभियान चलाया गया वहीं इंदिरा भवन से लाइब्रेरी चौक से कैम्पटी स्टैंड तक स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के बारे में जागरूक किया गया। इस दौरान सभी अधिकारियों द्वारा कूडा एकत्रित करने के साथ लोगों को स्वच्छ भारत को लेकर सरकार द्वारा चलाई जा रही मुहिम के बारे में लोगो को लागरूक किया वह सभी को स्वच्छता अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होने बताया कि र्प्यावरण संरक्षण किये जाने की जिम्मेदारी प्रत्येक नागरिक की है ऐसे में अपने आसपास पास की हरियाली व पेडों की सुरक्षा करने के साथ हर साल पौध रोपण भी करे और उसकी देखभाल अपने बच्चे की तरह करे। उन्होनेमसूरी के स्थानीय लोगों के साथ र्प्यटकों से कूडे को इधर-उधर ना फेंक कर उसके सही स्थान पर डालने की अपील की।