निजी स्कूलों में मिलती है अनुशासित एवं अच्छी शिक्षा: पालीवाल
निजी स्कूलों में मिलती है अनुशासित एवं अच्छी शिक्षा: पालीवाल
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
मनीषा सूरी
हरिद्वार।हरिद्वार अपने सीमित संसाधनो के बावजूद हर निजी स्कूल बच्चों को सर्वश्रेष्ठ शिक्षा देने का भरपूर प्रयास करते हैं जहां बच्चों को आधुनिक तकनीक के द्वारा साफ सुथरे सुन्दर वातावरण के साथ साथ अनुभवी शिक्षकों के माध्यम से बच्चों के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ सभी कुछ सिखाया जाता है उक्त संदेश पब्लिक स्कूल्स वेल् फेयर सोसायटी हरिद्वार के अध्यक्ष विजयेंद्र पालीवाल ने उपस्थित सभी निजी स्कूलों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा हरिद्वार रानीपुर मोड़ स्थित होटेल में आयोजित डिस्ट्रिक्ट बार एशोसियेशन के नव निर्वाचित अध्यक्ष एवं चिल्ड्रेन फाउंडेशन एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कुल के निदेशक नमित शर्मा के अभिनन्दन समारोह में हरिद्वार के सभी निजी स्कूल उपस्थित रहे. कार्यक्रम में नमित शर्मा को सोसायटी के अध्यक्ष विजयेंद्र पालीवाल एवं सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने शाल एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सोसायटी के सचिव अमित चैहान ने बताया कि शीघ्र ही सोसायटी द्वारा जिला स्तर कर अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा ताकि सभी विद्यालयों के बच्चों को अपनी अपनी प्रतिभा को आगे बढ़ाने का मोका मिल सके. वरिष्ठ उपाध्यक्ष वसुमित्र त्यागी ने सोसायटी द्वारा भविष्य के कार्यों की जानकारी प्रदान की. कार्यक्रम के संयोजक किसलय नोटियाल एवं सुगंधा ने उपस्थित सभी सदस्यों का बुके प्रदान कर स्वागत किया. समारोह में रश्मि चौहान, शालिनी त्यागी, नमिता शर्मा एवं कुंवर बाली, किसलय आदि ने अपनी शानदार संगीतमय प्रस्तुति से समा बंधा . कार्यक्रम में पब्लिक स्कूल्स वैल्फेयर सोसायटी (रजि0) के सभी निजी स्कूल एंजिल्स एकेडमी सीनियर से स्कूल, माँ सरस्वती सी. से. स्कूल, स्प्रिंग फिल्ड सी. से. स्कूल, धूम सिंह मेमोरियल सी. से. स्कूल, विद्या विहार एकेडमी हायर से. स्कूल, ऑक्सफोर्ड सी. से. स्कूल, आर्यन हेरिटेज सी. से. स्कूल, होली गैंगेज सी. से. स्कूल, विजकिड सी. से. स्कूल, साई संस्कार हायर से. स्कूल, पार्थ सारथी हायर से. स्कूल, आर्यन एकेडमी, दीक्षा राइजिंग सी. से. स्कूल,
डिवाँईन लाइट सी. से. स्कूल, सती ध्रुव सी. से. स्कूल, ऐस. बी. एन. सी. से.स्कूल,
एचीवर्ष होम सी. से.स्कूल, जमदग्नि सी. से. स्कूल, पाइन क्रैस्ट स्कूल, दीक्षा पब्लिक स्कूल, चिल्ड्रेंस फाउन्डेशन सी. से. स्कूल आदि के प्रबंधकों ने सपत्नीक भाग लिया. कार्यक्रम का संचालन किसलय नोटियाल ने किया।