उषा ब्रेको लिमिटेड ने कई क्षेत्रों में किया डेंगू वायरस से बचाव हेतु फॉगिंग का कार्य
उषा ब्रेको लिमिटेड ने कई क्षेत्रों में किया डेंगू वायरस से बचाव हेतु फॉगिंग का कार्य
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
सचिन शर्मा
हरिद्वार।भारत में रोपवे निर्माण एवम् संचालन में अग्रणी भूमिका का निर्वहन करने वाली कम्पनी उषा ब्रेको लिमिटेड (उड़न खटोला हरिद्वार) द्वारा सी एस आर प्रोग्राम के अंतर्गत डेंगू वायरस से बचाव हेतु अत्याधुनिक तकनीक से लैस मशीनों द्वारा फॉगिंग का कार्य किया जा रहा है अभी तक हरकी पैड़ी अपर रोड कोतवाली हरिद्वार काशी पूरा रोपवे मार्ग ब्रह्म पुरी गुरू द्वारा महा ऋषि बाल्मीकि चौक स्टेशन रोड शिवलोक कालोनी भीमगोड़ा गोसाई गली रेलवे फाटक कुएं वाला प्लाट इत्यादि स्थानों पर फोगिंग का कार्य किया गया यह अभियान डेंगू पर प्रहार लगातार जारी रहेगा अब फॉगिंग के साथ ही डेंगू से बचाव के उपाय भी स्थानीय नागरिकों को बताए जा रहे हैं। दिनांक 26/9/2024से यह अभियान हरकी पैड़ी से प्रारंभ किया गया था इस अभियान के एक सप्ताह पूर्ण होने पर कम्पनी के वरिष्ट महा प्रबंधक श्री मनोज डोभाल जी ने कहा की स्वस्थ नागरिक ही समृद्ध राष्ट्र का निर्माण कर सकते है इस लिए हमे अपने शहर के प्रत्योक नागरिक को स्वस्थ बनाना होगा यह हमारा कर्तव्य भी है उन्होंने इस अभियान से जुड़े उषा ब्रेको फाउंडेशन एवम् मां मनसा देवी सेवा मंडल के स्वयंसेवियों का उत्साह वर्धन किया।इस मौके पर रविंद्र मिश्रा शत्रु घन जोशी संजीव श्री वास्तव अजय कुमार दीपक कुमार अक्षय कुमार जय प्रकाश जाटव आदि शामिल रहे।