रामलीला मंचन में जनक की पुत्री एवं दशरथ के चारो पुत्रों का हुआ नामकरण संस्करण
रामलीला मंचन में जनक की पुत्री एवं दशरथ के चारो पुत्रों का हुआ नामकरण संस्करण
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
सतीश वर्मा
नांगल सोती।क्षेत्र के समीपवर्ती गांव सोफतपुर में श्री आदर्श रामलीला कमेटी के तत्वाधान में चल रहें रामलीला मंचन में दुसरे दिन स्थानीय कलाकारों द्वारा अपने रंगमंच के कार्यक्रम में राजा जनक के यहां पुत्री सीता का जन्म हुआl तो वही राजा दशरथ के यहां चारो पुत्रों का नामकरण संस्करण हुआl राम, लक्ष्मण, भरत, ओर शत्रुघ्न के जन्म उत्सव पर राजा दशरथ ने अपने महलों में बहुत बड़ा उत्सव मनायाl राजा दशरथ ने खुशी मनाते हुए गरीब लोगों के लिए खजाने का भंडार खोल दियाl यह सब कलाकारों द्वारा माता सीता जन्म उत्सव बहुत ही सुंदर ढंग से दिखाया गयाl पंडाल में बैठे दर्शक राजा जनक के हाथों में एक सुंदर कन्या देखकर उत्साहित हो उठे और माता सीता के जयकारों का उदघोष करने लगेl राजा जनक का अभिनय रोहित ने, राजा दशरथ का अभिनय विजय राणा ने, रावण का अभिनय अनुज कश्यप ने कियाl इन सभी कलाकारों ने डायरेक्टर अर्जुन सिंह के निर्देशन में अपने अपने अभिनय को प्रस्तुत किया l सहयोग में मुख्य रूप से,वीरेंद्र प्रजापत, मांगे पहलवान,सोनू राणा,भूरे,मोहित,डॉ नीटू,प्रमोद शर्मा,महिपाल सिंह,खिलेंद्र राणा, चेलाराम,नीरज चौधरी ,रूपांशु,प्रदुम,राहुल,अंकित देशवाल,लेखपाल,छोटे शर्मा, आदि मौजूद रहे l