शिवलोक कॉलोनी के तीनो फेस को एक माला में पिरोने पर बल
शिवलोक कॉलोनी के तीनो फेस को एक माला में पिरोने पर बल
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
मनीषा सूरी/पीयूष सूरी
हरिद्वार। शिवलोक रेजिडेंशियल वेलफेयर सोसायटी के बैनर शिवलोक कॉलोनी में दुर्गेश खन्ना की अध्यक्षता में चल रही समस्याओं को लेकर मीटिंग का आयोजन हुआ। मीटिंग में शिवलोक कॉलोनी, फेस 1, फेस 2 और फेस 3 के सभी सम्मानित सदस्य मौजूद रहे। और सभी सम्मानित सदस्यों ने चल रही समस्याओं को लेकर अपने अपने विचार रखे। कॉलोनी में आए दिन हो रहे क्राइम, चोरियां, अवैध रूप से चोरी छिपे हो रही शराब की सप्लाई, और बाहर की गाड़ियों का किसी के घर के सामने खड़ी करने की समस्याओं आदि को लेकर मीटिंग में चर्चा का विषय रहा। और इसी के साथ दुर्गेश खन्ना द्वारा शिवलोक कॉलोनी के सभी फेस के सम्मानित सदस्यों को एक माला में पिरोने का कार्य किया गया। जिसमे शिवलोक कॉलोनी के सभी जनवाशियो ने अपने अपने विचार रखे। सभी की समस्याओं को सुनने के बाद दुर्गेश खन्ना ने कहा की कॉलोनी की जो भी समस्याएं है वो वास्तव में दूर होनी चाहिए तभी हमारी कॉलोनी में रह रहे लोग सुरक्षित रह सकेंगे। और एक सर्वांगीण कॉलोनी का विकास हो सकेगा।
उसके उपरांत सभी के विचारो को सुनने के बाद सम्मानित सदस्य दुर्गेश खन्ना ने शिवलोक कॉलोनी के सभी जनवाशियो को यह विश्वास दिलाते हुए कहा कि जो समस्याएं हमारे सामने आ रही है उसका हम सभी लोग मिलकर जल्द जल्द से निदान करेंगे। इस मीटिंग में शिवलोक कॉलोनी के सभी सम्मानित सदस्यों ने अपनी माजूदगी दिखाई जिसमे माताओं और बहनों की संख्या भी बड़ी मात्रा में देखने को मिली।