एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने मां के आग्रह पर जीजा को सौपा बालक
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने मां के आग्रह पर जीजा को सौपा बालक
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
मनीषा सूरी/ पीयूष सूरी
हरिद्वार।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के आदेशानुसार व पुलिस उपाधीक्षक नगर( नोडल अधिकारी AHTU) जूही मनराल के निकट पर्यवेक्षण में एवं शाखा प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह के कुशल नेतृत्व में4 अक्टूबर को दिन लगभग 2 महा से घर से अचानक लापता मासूम बालक शिवम् पुत्र स्व: भवानी प्रसाद उम्र 12 वर्ष और उसकी गरीब ,असहाय माता रूपा देवी के जीवन में खुशियां लेकर आया जब एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट हरिद्वार द्वारा बालक की माता रूपा देवी निवासी गांव मिसिरपुरवा पोस्ट सैदपुर, अयोध्या, उत्तर प्रदेश से संपर्क कर बालक शिवम की बीमार माता के आग्रह पर उनकी परेशानी को समझते हुए बालको शिवम को उसके जीजा अंकित कुमार के सपुर्द किया गया।बालक शिवम की माता रूपा देवी द्वारा बताया गया कि उसके पिताजी का स्वर्गवास हो गया है बालक की एक बहन और दो अन्य भाई भी हैं उनके पति के स्वर्गवास हो जाने के कारण गांव के ही विद्यालय में भोजन माता का काम कर परिवार का पालन पोषण कर रही हैं। जब शिवम अचानक घर से बिना बताए कहीं चला गया तो उनके दुखी परिवार पर जैसे एक बार फिर दुखों का पहाड़ टूट गया हो उनके व उनके परिवार के सदस्यों द्वारा शिवम को हर जगह तलाशा किया गया परंतु शिवम का कहीं भी पता नहीं चल सका ,हर दिन जीवन में आशा लेकर आता था की आज शायद शिवम या उसकी खबर मिल जाए पर रात होते होते बस आंखो में आंसू ही शेष रहते थे और बस निराशा।परंतु जैसे ही हरिद्वार पुलिस (AHTU हरिद्वार) द्वारा मुझे मेरे बेटे शिवम के बारे में सूचना मिली और उनके द्वारा वीडियो कॉल के माध्यम से मुझ से मेरे बेटे शिवम की बात कराई गई तो हमारी तलाश समाप्त हुई और आज हरिद्वार पुलिस की वजह से ही हमें हमारा बेटा शिवम और हमारे परिवार की खोई हुई खुशियां वापस मिल सकी है हरिद्वार पुलिस के द्वारा ही हमारे आंखों के आंसू,हमारे परिवार के दर्द ,हमारी मजबूरी को समझा गया जिसके लिए हरिद्वार पुलिस की जितनी प्रशंसा की जाए कम है बालक की माता रूपा देवी व जीजा अंकित कुमार द्वारा अत्यंत मानवीय एवं सहयोगपूर्ण व्यवहार के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय हरिद्वार का हार्दिक आभार जताया गया।बालक शिवम को उसकी माता रूपा देवी के आग्रह पर विधिक कार्रवाई उपरांत बाल कल्याण समिति हरिद्वार के आदेश से उसके जीजा अंकित कुमार पुत्र राम शर्मा के सपुर्द किया गया।