चरस तस्करी करते दो शातिर अभियुक्तों को टिहरी पुलिस ने किया गिरफ्तार
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
मुरली शर्मा
नशा तस्करों के विरूद्ध टिहरी पुलिस को मिली बड़ी सफलता
चरस तस्करी करते दो शातिर अभियुक्तों को टिहरी पुलिस ने किया गिरफ्तार
बरामद चरस की अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 30 लाख रूपए
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
मुरली शर्मा
ऋषिकेश।उत्तराखण्ड को नशामुक्त (“ड्रग्स फ्री देवभूमि”) बनाये जाने के विजन को साकार करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल द्वारा सभी थाना प्रभारियों को नशा तस्करो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किए जाने के निर्देश निर्गत किए गए हैं । जिसके अनुपालन में अवैध रूप से भारी मात्रा में चरस तस्करी करते हुए दो शातिर अभियुक्तों को 3.028 किलो चरस के साथ मोटर साईकिल सहित टिहरी पुलिस ने गिरफ्तार किया।टिहरी पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है तथा नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जा रही है। नशा तस्करों पर कार्यवाही करने के लिए सूचना तन्त्र को मजबूत कर युवाओं को नशे के भँवर में फंसाने वालों को सलाखों के पीछे पहुँचाया जा रहा है।सीआईयू टि0ग0 व थाना मुनिकीरेती पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा गश्त/चैकिंग के दौरान अभियुक्त शुभम उर्फ बुददू पुत्र परशुराम निवासी- ग्राम धनपुरा थाना पथरी जिला हरिद्वार और आदित्य पुत्र महिपाल निवासी खालसा मौहल्ला थाना मंगलौर जिला हरिद्वार को मो0सा0 सं0- यू0के0-08 एवाई-9606 से अवैध रूप से चरस की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से 1.860 किग्रा0 व 1.168 किग्रा0 (कुल 3.028 किग्रा0) अवैध चरस बरामद हुई, जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग 30 लाख रूपये कीमत है। अभियुक्त गण द्वारा बताया गया कि हम कम समय में अधिक से अधिक धन कमाने के लालच में हरिद्वार के देहात क्षेत्र से इस चरस को तपोवन क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों को बेचने के लिये आये थे। अभियुक्तगण के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस की सीआईयू टीम मे प्रदीप चौहान प्रभारी, निरीक्षक सीआईयू टिहरी गढ़वाल,ओमकान्त भूषण, उपनिरीक्षक सीआईयू टिहरी गढ़वाल।राजेन्द्र रावत उपनिरीक्षक सीआईयू टिहरी गढ़वाल।हे0कानि0 विकास सैनी सीआईयू टिहरी गढ़वाल,कानि0 रविन्द्र नेगी, सीआईयू टिहरी गढ़वाल।पुलिस टीम मे रितेश शाह प्रभारी निरीक्षक,जितेन्द्र कुमार उपनिरीक्षक,हे0कानि0 सन्दीप कुमार थाना मुनिकीरेती।