दून अस्पताल में खुला तीसरा जन औषधि केंद्र
दून अस्पताल में खुला तीसरा जन औषधि केंद्र
इमरजेंसी ब्लाक में खोला गया जन औषधि केंद्र
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
राजीव चंदन
देहरादून: दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय में तीसरा प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खुल गया है। अस्पताल की इमरजेंसी एवं ओटी बिल्डिंग में इस जन औषधि केंद्र की शुरुआत राजपुर रोड विधायक खजानदास, निवर्तमान महापौर सुनील उनियाल गामा, प्राचार्य डा. गीता जैन व अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष अशोक वर्मा ने की।विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जन औषधि योजना ने देशभर में सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाएं उपलब्ध कराकर करोड़ों लोगों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाया है। उनके मासिक चिकित्सा खर्चों में बड़ी बचत हो रही है। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में जरूरत की अधिकांश दवाएं निश्शुल्क उपलब्ध हैं। यदि कोई दवा उपलब्ध नहीं है, तो चिकित्सक मरीज को जेनेरिक दवा ही लिखें। निवर्तमान महापौर सुनील उनियाल गामा ने कहा कि सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। कहा कि जन औषधि केंद्रों पर दवाओं की कीमत बाजार से 50 प्रतिशत से 90 प्रतिशत तक कम हैं। जिससे पहले की तुलना में उपचार पर खर्च घटा है। इस दौरान चिकित्सा अधीक्षक डा. अनुराग अग्रवाल, भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष विशाल गुप्ता, करनपुर मंडल अध्यक्ष राहुल लारा, अस्पताल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी महेंद्र भंडारी आदि उपस्थित रहे।