नवीन शैक्षिक पाठ्यक्रम द्वारा विद्यार्थियों में सर्वांगीण विकास संभव:वंदना मोहन
नवीन शैक्षिक पाठ्यक्रम द्वारा विद्यार्थियों में सर्वांगीण विकास संभव:वंदना मोहन
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
सचिन शर्मा
रुड़की/हरिद्वार। एक दिवसीय शैक्षिक कार्यशाला रोटरी क्लब रुड़की के सौजन्य से राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झबरेड़ी कला के प्रांगण में संपन्न हुई। कार्यशाला के दौरान रोटरी क्लब के सदस्यों ने स्कूली बच्चों के साथ मिलकर उनके विचार जाने तथा उनके साथ ड्राइंग तथा निबंध प्रतियोगिता में सहयोग दिया। शैक्षिक कार्यशाला में मुख्य अतिथि रोटरी क्लब की अध्यक्ष वंदना मोहन, सचिवअलका मित्तल ने उपस्थित होकर उपस्थित छात्र , छात्राओं को आशीर्वाद दिया तथा मां सरस्वती की मूर्ति के समक्षदीप प्रज्वलित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा नवीन शैक्षिक पाठ्यक्रम के द्वारा विद्यार्थियों में सर्वांगीण विकास संभव है। कार्यशाला के दौरान मुख्य अतिथि ने विद्यालय में बच्चों के साथ तुलसी और नीम के पौधे लगाए तथा विद्यालय को रोटरी क्लब की ओर से चार कंप्यूटर तथा एक प्रिंटर दिया गया।मुख्य अतिथि का स्वागत ग्राम प्रधान झबरेड़ी कला रजनीश कुमार तथा प्राध्यापक ठाट के द्वारा किया गया।कार्यशाला के दौरान विनय शर्मा, तरुण सिंह, प्रधान ठाकुर, मंजू चौहान, तरुण कुमार तथा कमलेश देवी सहित भारी संख्या में छात्र-छात्राओं तथा ग्राम वासियों ने उपस्थित होकर सहयोग दिया।