अंडर 18 द्वितीय जिला खो खो चैंपियनशिप 2024 का किया आयोजन
अंडर 18 द्वितीय जिला खो खो चैंपियनशिप 2024 का किया आयोजन
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
मनीषा सूरी
हरिद्वार। हरिद्वार यूनिवर्सिटी के प्रांगण में अंडर 18 द्वितीय जिला खो खो चैंपियनशिप 2024 का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि सिविल लाइन कोतवाली रुड़की के थानाध्यक्ष धर्मेंद्र विशिष्ट अतिथि शेफील्ड पब्लिक स्कूल रुड़की के डायरेक्टर डीके शर्मा,एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रजनीश सैनी,सचिव चैंपियन सूरज रोड,सह सचिव आशीष राष्ट्रवादी ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।सचिव चैंपियन सूरज रोड ने मुख्य अतिथि का फूल मालाओं के द्वारा स्वागत करते हुए स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया।मुख्य अतिथि थाना अध्यक्ष रुड़की धर्मेंद्र सिंह ने एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों का प्रतियोगिता के माध्यम से सम्मानित किए जाने पर आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि सभी खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेलना चाहिए। क्योंकि खेल सभी खिलाड़ियों के लिए शारीरिक मानसिक रूप से अनिवार्य है।खो खो एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष डॉक्टर रजनीश सैनी ने अपने संबोधन में कहा की द्वितीय खो खो जिला प्रतियोगिता में जिला हरिद्वार के 500 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का पहला मैच दून पब्लिक स्कूल रूड़की और शेफील्ड पब्लिक स्कूल रुड़की के बीच हुआ।जिसमें शेफील्ड पब्लिक स्कूल विजय रही।खो खो एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष जहीर अहमद,उपाध्यक्ष गौरव शर्मा,कोषाध्यक्ष चंचल रोड,वित्त सचिव शोभित चौधरी, संयुक्त सचिव गुलजार अली सिलेक्शन कमेटी इंचार्ज दीपिका गोस्वामी तनु शर्मा,रचना चौधरी एवं सदस्य इमरान सादिक अली,सेम अली,कबीर अहमद एनसीसी प्रशिक्षण अनूप सैनी,मंजू शर्मा,अभिषेक,अभिषेक रोड,नीरज चौधरी,हेमंत बिष्ट, विनोद,रियल, प्रियांशु,सागर,शिवानी कोच एवं निवेदिता जोशी,रिया सिंह, हिमांशी,आकांक्षा सिंह, रिश्ता, आकांक्षा यादव,मनीषा सिंह कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे।