पैरामेडिकल के छात्रों के लिए बनेगा कॉलेज और हॉस्टल-डॉ.धन सिंह रावत
पैरामेडिकल के छात्रों के लिए बनेगा कॉलेज और हॉस्टल-डॉ.धन सिंह रावत
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी श्रीनगर गढ़वाल। राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर से पैरामेडिकल कोर्स करने वाले छात्र-छात्राओं का पहला आरंभ सांस्कृतिक एवं खेलकूद वार्षिकोत्सव का शुभारंभ प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने दीप प्रज्जवित कर किया। उन्होंने प्रथम वार्षिकोत्सव एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन करने के लिए सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी। स्वास्थ्य मंत्री ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा जल्द ही पैरामेडिकल के छात्रों के लिए कोटेश्वर डैम कॉलोनी की चयनित 6.890 हेक्टेयर भूमि पर हॉस्टल,स्टेडियम एवं कॉलेज की स्थापना होगी। उन्होंने कहा कि एमबीबीएस छात्रों की भांति पैरामेडिकल छात्रों के साथ जल्द संवाद कार्यक्रम भी रखेगे। श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के प्रेक्षागृह में आयोजित पैरामेडिकल छात्रों के प्रथम वार्षिकोत्सव का नाम आरंभ 2024 दिया गया। जिसके शुभारंभ अवसर पर पैरामेडिकल के छात्राओं ने देश के विभिन्न राज्यों की संस्कृति एवं नृत्यों की शानदार प्रस्तुतियां देकर समा बांधा। जिसमें छात्रों ने गढ़वाली जागर,मांगल गीत,जीतू बग्डवाल,नंदा देवी यात्रा,पांडव लीला के द्रोपती चीर हरण,कुमाऊंनी डांस,भोटिया नृत्य,जौनसारी सहित बंगाली,राजस्थानी,मणिपुरी,हरियाणा,पंजाब,तमिल की विभिन्न नृत्यों के साथ उड़ीसा का संबलपुरी नृत्य की प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिये। छात्रों की शानदार प्रस्तुतियों को स्वास्थ्य मंत्री ने खूब सराहा। इस मौके पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.सीएमएस रावत ने पैरामेडिकल छात्रों को वार्षिकोत्सव की बधाई देते हुए कहा कि वार्षिकोत्सव छात्रों की प्रतिभा को निखारने के साथ ही सालभर में किये गये कार्यो को दर्शाता है। उन्होंने सभी छात्रों के बेहतर कार्यक्रम आयोजित करने सराहना की। आयोजन कमेटी के हर्षित नौटियाल,जीतेन्द्र रावत,प्रियांशी बर्त्वाल,महिमा राणा,हिमानी नेगी,विपुल चौहान,जानवी,तुषार जोशी,प्रियंका,कृष्णा आर्य,विधि मंमगाई,शिवांशी रावत,वेदांत चौहान ने बताया कि पैरामेडिकल बेच प्रथम,द्वितीय व तृतीय के साथ ही इंटर्न छात्रों द्वारा कार्यक्रम में सहयोग दिया गया। कहा कि कार्यक्रम के सफल आयोजन में मेडिकल कॉलेज के समस्त शिक्षकों द्वारा योगदान दिया गया। जिसके बाद कार्यक्रम सफल हो पाया। वहीं छात्रों ने वार्षिकोत्सव पर मेडिकल कॉलेज के प्रेक्षागृह के बाहर रंग-बिरंगी पंतगों से दुल्हन की तरह सजाया गया था,जो आकर्षण का केन्द्र रहा। वहीं खेल कूद प्रतियोगिता में छात्रों के बीच कबड्डी,खो-खो,कैरम,बैडमिंटन,चेस,बॉलीवॉल,पीठ्ठू खेल का आयोजन किया गया। पैरामेडिकल कोर्स के समन्यक डॉ.सुरेन्द्र सिंह नेगी,माइक्रोबोयॉलाजी विभाग की एचओडी डॉ.विनीता रावत,डॉ.सतीश कुमार,डॉ.निरंजन गुंजन,डॉ.सृजन श्रीवास्वत,डॉ.इंदिरा यादव,संध्या जुयाल सहित भाजपा जिलाध्यक्ष सुषमा रावत,नरेन्द्र रावत,मातबर रावत,नगर अध्यक्ष भाजपा जितेन्द्र धिरवाण,वासुदेव कंडारी सहित तमाम फैकल्टी मेम्बर व पैरामेडिकल के छात्र मौजूद थे।