मसूरी में त्योहारी सीजन को लेकर निकाला फ्लैग मार्च, अतिक्रमण के खिलाफ की कार्यवाही
मसूरी में त्योहारी सीजन को लेकर निकाला फ्लैग मार्च, अतिक्रमण के खिलाफ की कार्यवाही
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
सुनील सोनकर
मसूरी।पहाडों की रानी मसूरी में मसूरी पुलिस द्वारा एसएसआई विनोद राणा के नेतृत्व में नगर में फलैग मार्च निकाला। यह मार्च मसूरी लंढौर बाजार अनुपम चौक से होते हुए गांधी चौक तक पहुंचा जहां पर वाहनों की चेकिंग करने के साथ सड़क किनारे लोगों के द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। मसूरी एसएसआई विनोद राणा ने बताया कि आगामी त्योहारों के मध्य नजर सतर्कता बरती जा रही है वहीं लोगों को यातायात नियमों ें के बारे में जागरूक किया जा रहा है वह नियमो का उलघन्न करने वाले पर कार्यवाही की जा रही है। उन्होने कहा कि पुलिस द्वारा सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को भी हटाया गया। उन्होंने कहा कि कई लोगों द्वारा सड़क पर अतिक्रमण कर सामान लगाया जा रहा है जिन पर चालानी कार्रवाई भी की गई है। उन्होंने बताया कि अगामी त्यौहार शांतिपूर्ण और स्वार्थ वातावरण में मनाया जाए जिसको लेकर सतर्कता बढ़ती जा रही है। लोगों को आपसी भाईचारा कायम कर त्यौहार मनाने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि त्यौहार की सीजन में लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसलिए यातायात नियमों के साथ सड़क किनारे खड़ी गाड़ियोंको भी हटाने का काम किया जा रहा है वही सड़क पर किसी प्रकार का अतिक्रमण न हो इसको भी सुनिश्चित कर कड़ी कार्रवाई की जा रही है । इस मौके पर एसआई ज्योति पवार, एसआई ओमवीर चौधरी, एएसआई छत्रपाल सिंह एएसआई बुद्धि प्रकाश मौजूद रहे।