परिवहन विभाग के इंफोर्समेंट ऑफिसर का मसूरी में रेटल स्कूटी संचालकों को लेकर सघन चेकिंग अभियान
परिवहन विभाग के इंफोर्समेंट ऑफिसर का मसूरी में रेटल स्कूटी संचालकों को लेकर सघन चेकिंग अभियान
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
सुनील सोनकर
मसूरी। परिवहन विभाग के इंफोर्समेंट ऑफिसर अनुराधा पंत द्वारा मसूरी में रेंटल स्कूटी संचालक को के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मसूरी के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर सधन चैकिंग अभियान चलाया गया। अनुराधा पंत द्वारा मसूरी के रेंटल स्कूटी के कार्यालय की चेकिंग की गई वहीं उनके लाइसेंस और अन्य दस्तावेज की भी चैक किये गए जिसमें कई अनियमिताएं पाई गई है। वह उनके द्वारा रेंटल स्कूटी सचालकों के द्वारा मसूरी में पर्यटकों को नियमानुसार दी जा रही सुविधाओं का भी जायजा लिया गया। कार्यालय में ना तो पार्किंग की व्यवस्था और ना ही शौचालय की सुविधाएं मिली। अनुराधा पंत नें बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देशों के बाद मसूरी में रेंटल स्कूटी संचालकों द्वारा पर्यटकों को दी जाने वाली सुविधाएं वह लाइसेंस में दिये गए नियमों के पालन को लेकर सघन चेकिंग के लिए निर्देश दिए गए थे जिसके अनुपालन में वह परिवहन विभाग की टीम के साथ मसूरी पहुंची है जहा पर उनके द्वारा े मसूरी पिक्चर पैलेस, लंढौर बाजार गांधी चौक आदि जगहों पर रेंटल स्कूटी संचालकों के कार्यालय का निरीक्षण किया गया है परंतु कार्यालय में विभिन्न प्रकार की खामियां हैं । उन्होने बताया कि कई स्कूटी संचालकों द्वारा लाइसेंस में निर्धारित जगह से रेंटल स्कूटी का संचालन नहीं किया जा रहा है वहीं कई स्कूटी संचालकों के पास कार्यालय ही उपलब्ध नहीं है वहीं पर्यटकों को दी जाने वाली सुविधा का भी अभाव देखा गया है उन्होंने कहा कि जल्द उनके द्वारा मसूरी में रेंटल स्कूटी संचालकों को लेकर विस्तृत रिपोर्ट आरटीओ और एआरटीओ को दी जाएगी जिसके बाद उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद रेंटल स्कूटी सचालकों के द्वारा नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी रेंटल स्कूटी संचालकों को नियम अनुसार स्कूटी संचालन व परिवहन विभाग के द्वारा तय किए गए नियमों का पालन करने की निर्देश दिए गए हैं।