सेक्टर 4 रामलीला में श्री राम भरत मिलाप के मार्मिक दृश्य से भावुक हुए दर्शक
सेक्टर 4 रामलीला में श्री राम भरत मिलाप के मार्मिक दृश्य से भावुक हुए दर्शक
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
सचिन शर्मा
हरिद्वार। श्री नटराज रामलीला समिति द्वारा दर्शाया गया की कैसे भरत अपने भ्राता राम के वनवास की सूचना सुनते ही अपने भाई को खोजने वनों की ओर चल पड़ा। और अपने भैया को मनाने पर भी भैया के अयोध्या वापस ना आने पर भरत ने राम के चरणों की खड़ाऊ को लेकर राजगद्दी पर रखकर राज्य का कारोबार चलाने का प्रण लिया।जिसमे भरत को अभिनय में श्री आयुष कश्यप जी ने बहुत ही शानदार भूमिका निभाई। साथ ही मुख्य अतिथि के रूप में ब्राह्मण जागृति संस्था भेल हरिद्वार के सचिव श्री सुशील त्रिपाठी जी, श्री कुलदीप कौशिक जी, श्री अरुणकांत शर्मा जी एवं मोहन जी पूरी वाले के संस्थापक श्री शैलेश मोदी जी ने अपने परिवार के साथ अपनी गरिमामई उपस्थित दर्ज कराई। जहां कार्यकारिणी से अध्यक्ष राजकुमार, उपाध्यक्ष प्रदीप सैनी, उपाध्यक्ष अमरीश प्रजापति(रावण),सचिव उमेश कुमार पाठक, निर्देशक अवधेश सिंह,सुशील त्रिपाठी,अजीत सिंह,अतुल चौहान,विमल चंद्रा (वरिष्ट कलाकार), मंशा मणि त्रिपाठी(लीला पुरोहित),राजेंद्र मौर्य,रमेश सिंह,अशोक सिंह(हनुमान),महेश सैनी,विद्या यादव,कुलभूषण यादव,श्याम कश्यप,कैलाश भंडारी(पहाड़ी),सोनू कुमार,शुभम कन्नोजिया,वंश ठाकुर, इक्षा शुक्ला,सुमित कुशवाहा,पिंकी कुशवाहा,आशुतोष शर्मा (मीडिया प्रभारी),उज्जवल त्रिपाठी(मीडिया प्रभारी एवं प्रचारक) उपस्थित रहे।