श्रीराम नाट्य संस्थान भीमगोड़ा में लक्ष्मण रेखा लांघते ही रावण ने किया माता सीता का हरण
श्रीराम नाट्य संस्थान भीमगोड़ा में लक्ष्मण रेखा लांघते ही रावण ने किया माता सीता का हरण
कलाकारों ने बेहतरीन अभिनय कर लूटी वाहवाही
सबसे तेज प्रधान टाइम्स...
आकाश गोस्वामी....
हरिद्वार। श्रीराम नाट्य संस्थान भीमगोड़ा की ओर से आयोजित की जा रही रामलीला के तहत शनिवार की रात रावण द्वारा सीता हरण की लीला का मनमोहक मंचन किया गया। मंचन के दौरान माता को वन में घूमता सोने का हिरण दिखाई दिया। सोने का हिरण देख माता जानकी ने श्री राम से उसे लाने का आग्रह किया और श्री राम सोने के मृग के पीछे वन में चले गए। मृग बने मायावी ने बाण लगते ही लक्ष्मण बचाओ, भैया बचाओ कहकर आवाज लगाई तो माता सीता ने लक्ष्मण से वहां जाकर श्री राम का पत्ता लगाने को कहा। लक्ष्मण आश्रम के बाहर एक रेखा खींच देते है और मां को उसे पार ना करने का अनुग्रह कर चले जाते है। रावण द्वारा ऋषि का भेष बनाकर भिक्षा मांगना और लक्ष्मण रेखा पार करके मां सीता का हरण कर ले जाता है। वापस आने पर श्री राम और लक्ष्मण का सीता को न पाकर वियोग में इधर उधर भटकने का मंचन बड़े ही मनमोहक ढंग से दिखाया गया। इस दौरान राम के अभिनयन में गणेश मिश्रा, लक्ष्मण हरीश भट्ट, सीता प्रशान्त शर्मा, रावण तनुज माहेश्वरी, मेघनाथ बलराम गिरि कड़क, मारीच पूरन शर्मा, निकुंभ आकाश गोस्वामी, राजा महाराजा, हनी सीटू आदि ने बेहतरीन अभिनय कर वाहवाही लूटी।