अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ रुद्रप्रयाग की बैठक में शिक्षकों ने की समस्याओं पर चर्चा
अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ रुद्रप्रयाग की बैठक में शिक्षकों ने की समस्याओं पर चर्चा
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी जखोली/श्रीनगर गढ़वाल। अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक में शिक्षकों ने अवशेष वेतन भुगतान सहित विभिन्न समस्याओं पर विचार व्यक्त कर विभागीय अधिकारियों से शीघ्र निराकरण की मांग की है। रविवार को संघ के मण्डलीय अध्यक्ष शिव सिंह रावत की अध्यक्षता में विद्या मंदिर सुमाड़ी तिलवाड़ा में आयोजित बैठक में शिक्षकों ने विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करते हुए रुद्रप्रयाग और चमोली जनपद के प्रस्तावित संयुक्त अधिवेशन सहित जूनियर हाईस्कूलों में कार्यरत शिक्षक कर्मचारियों के माह मार्च से रुके वेतन भुगतान पर विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए मण्डलीय अध्यक्ष व नागेन्द्र इंका के संस्थापक प्रधानाचार्य शिव सिंह रावत ने दोनों जनपदों के संयुक्त अधिवेशन के सम्बन्ध विचार रखते हुए सम्मेलन को भव्य रूप देने पर चर्चा की है। जिलाध्यक्ष रुद्रप्रयाग बलवीर सिंह रौथाण,जिला महामंत्री बीरेंद्र सिंह बर्तवाल,प्र.अ.रघुवीर सिंह रावत ने जू.हा.स्कूलों के शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के रुके वेतन आहरण के संबंध में चर्चा करते हुए कहा है कि यदि सम्बन्धित अधिकारियों ने अविलंब शिक्षक कर्मचारियों के वेतन भुगतान की कार्रवाई नहीं की गयी,तो संगठन के पदाधिकारी आमरण अनशन करने को मजबूर होंगे। बैठक में जनपद रुद्रप्रयाग व चमोली के प्रस्तावित संयुक्त सम्मेलन की रूपरेखा पर चर्चा करते हुए सम्मेलन को भव्य रूप देने को लेकर बैठक में रखी। बैठक में मण्डलीय अध्यक्ष शिव सिंह रावत,जिलाध्यक्ष बलवीर सिंह रौथाण,जिलामंत्री बीरेंद्र सिंह बर्तवाल,कोषाध्यक्ष दिगम्बर सिंह पंवार,प्र.अ.भूप सिंह बर्तवाल,उमा राणा,रघुवीर सिंह रावत,परवेश सेमवाल,सुखदेव बुटोला,धीरज झिक्वाण,शिव सिंह रावत,बीरेंद्र सिंह राणा सहित कई लोगों ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री बीरेंद्र सिंह बर्तवाल ने किया है।