चयनित अभ्यर्थिनीयों को नियुक्ति पत्र न मिलने पर अभ्यर्थी पहुंचे शिक्षा निर्देशालय
चयनित अभ्यर्थिनीयों को नियुक्ति पत्र न मिलने पर अभ्यर्थी पहुंचे शिक्षा निर्देशालय
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
सचिन शर्मा
देहरादून/ उत्तराखंड सहायक अध्यापक के लिए चयनित SC. ST व OBC वर्ग की अभ्यर्थनीयों को नियुक्ति पत्र नही दिए जाने के संदर्भ में आज सोमवार को शिक्षा निदेशालय नुनुरखेड़ा परिसर देहरादून में अभ्यर्थिनीयां एकत्रित होकर पहुँची। जिसमे उत्तराखंड राज्य के अलग-अलग जनपदों से पहुँची सैकड़ो चयनित अभ्यर्थिनीयों ने शिक्षा निदेशालय पहुँच कर अधिकारियों से बात की मगर पुलिस का डर दिखाकर अधिकारियों द्वारा अभ्यर्थिनीयों को परिसर से बाहर निकल जाने की बात कही। अभ्यर्थिनीयों का कहना है कि उत्तराखंड राज्य में सहायक अध्यापक के 2900 पदों पर भर्ती निकाली गई थी, जिसमें चयनित एस.सी, एस.टी व ओ.बी.सी वर्ग की अभ्यर्थिनीयों को बाहर प्रदेश से बताकर उन्हें नियुक्ति पत्र नही दिया जा रहा है। अभ्यर्थिनीयों का कहना है कि पस्ट कॉन्सिलिंग, सेकिंड कॉन्सिलिंग एवम थर्ड कॉन्सिलिंग में हमें चयनित किया गया है और कॉन्सिलिंग भी कराई गई है मगर नियुक्ति पत्र नही दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी शादी बाहर प्रदेश से उत्तराखंड में हुई है, हम उत्तराखंड के मूल निवासी है हमारा डोमिसाइल यही का है हम अपने बच्चों को जन्म भी यही दे रहे है और उनका पालनपोषण भी यही कर रहे है एवं यही पर वोट देकर विधायक, सांसद मंत्री हम लोग बना रहे है फिर हमें यहा का लाभ क्यों नही मिल पा रहा है। ये एक तरफा हमारा मानशिक शोषण कर रहे है अगर इनको हमें नियुक्ति नही देनी थी तो हमें कॉन्सिलिंग में शामिल क्यों किया गया और यह सब विज्ञापति मे क्यों नही खोला गया। उन्होंने कहा कि अधिकारी या मंत्री द्वारा हमे लिखित में दिया जाए कि हमें यहा पर नियुक्ति नही दी जाएगी या हमें नियुक्ति पत्र दिए जाएं जब तक हमारी मांगे पूरी नही होती तब तक हम यहा से जाने वाले नही है हम सभी अपने बच्चों के साथ यही पर रहेंगे।