दुर्गावाहिनी स्थापना दिवस पर हुआ शस्त्र पूजन
दुर्गावाहिनी स्थापना दिवस पर हुआ शस्त्र पूजन
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
गौरव अग्रवाल
हरिद्वार।शनिवार सप्तऋषि प्रखंड मंडी गोविंद गढ़ धर्मशाला मे मातृशक्ति दुर्गावाहिनी द्वारा दुर्गावाहिनी स्थापना दिवस के शस्त्र पूजन का कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमे मुख्य अतिथि श्रीमती गीतांजली जख़्मोला पूर्व ग्राम प्रधान हरिपुर रहीं श्रीमती संध्या कौशिक वरिष्ठ कार्यकर्ता विहिप कार्यक्रम की मुख्य वक्ता रही और श्रीमती नीलम त्रिपाठी मातृशक्ति प्रांत सह संयोजिका विहिप ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की
मातृशक्ति की प्रांत संयोजिका श्रीमती नीता कपूर,मातृशक्ति नगर संयोजिका श्रीमती संजीला शर्मा, प्रखंड संयोजिका मातृशक्ति गीता कंसल , प्रखंड उपाध्यक्ष डॉ० भावना शर्मा, गंगा समग्र सेविका श्रीमती निभा झा, दुर्गावाहिनी प्रखंड संयोजिका काजल, सह संयोजिका रजनी, सुधा ड्रोलिया, अल्का अग्रवाल, नीरू सैनी,सहित 70 से अधिक मातृशक्ति एवं दुर्गावाहिनी उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम का संचालन प्रीति गौड़ ने किया कार्यक्रम का प्रारंभ मंचासीन अधिकारीयों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं अचार पद्धति से हुआ फिर शस्त्र पूजन किया गया कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि ने दुर्गावाहिनी की जानकारी देते हुए कहा की वर्तमान समय मे जो स्थिति है उससे बचने के लिए महिलाओ को दुर्गावाहिनी की बहनों की तरह आत्म निर्भर, स्वावलंबी, एवं आत्म रक्षक बनने का आवाहन किया साथ ही महिलाओ की शक्ति एवं बल की जानकारी देते हुए समाज मे अपनी भूमिका सही होने के लिए संगठित होने की बात कही।मुख्य वक्ता ने संगठन की और शस्त्र पूजन की जानकारी देते हुए दुर्गावाहिनी के कार्यो की जानकारी देते हुए अहिल्या बाई होल्कर की 300 वी एवं रानी दुर्गावती की 500 वी जयंती के उपलक्ष्य मे उनके चरित्र का चित्रण करते हुए उनसे प्रेरणा लेने के लिए कहा अंत मे कार्यक्रम की अध्यक्ष ने सभी का धन्यवाद देते हुए माता बहनो को धर्म और संस्कृति से जुड़ने का निवेदन करते हुए बच्चो को संस्कार और धर्म की अवश्यकता पर बल दिया साथ ही महिलाओ और बच्चियों को मातृशक्ति वर्ग और दुर्गावाहिनी वर्ग का प्रशिक्षण लेने की बात कही जिसमे उन्हें मानसिक, बौद्धिक, शरीरिक विकास के साथ शस्त्र एवं शास्त्र दोनों की शिक्षा दिये जाने की बात कही।कार्यक्रम का समापन भारत माता की आरती एवं पुष्पांजलि के साथ हुआ।कार्यक्रम की पूर्ण व्यवस्था श्री सतनाम सिंह जी जिला धर्म प्रसार प्रमुख और उनके सहयोगी आदित्य राणा गौ रक्षा प्रमुख, राहुल शर्मा, मनोज कुमार जी ने की।