सेमिनार में छात्र छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ किया प्रतिभाग
सेमिनार में छात्र छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ किया प्रतिभाग
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
सचिन शर्मा
हरिद्वार। मदरहुड विश्वविद्यालय के कम्पूटर साइंस एण्ड इंफोमेशन टैक्नालॉजी विभाग ने Edunix Pvt. Ltd. के द्वारा एक ऑन लाईन वर्कशॉप का आयोजन कराया गया। जिसका Topic Internet of Things (IoT) PC Based Home Automation | Industry के Expert Mr. Sahil ने सभी छात्र एवं छात्राओं को अवगत कराया गया कि आज के आधुनिक समय में कम्पूटर क्षेत्र में किस प्रकार से नवीन तकनीकी का प्रयोग हो रहा है । इंडस्ट्री के विशेषज्ञ ने बताया कि आज के समय में कम्पूटर क्षेत्र में Sensor Communication, Robotics and Automations and Bluetooth and wifi- Module की तकनीकी का प्रयोग कर ( Serial Communicationand UART, Home applicances using UART Communication, PC Controlled Home Automation System) आदि का प्रयोग करके एम्बेडेड सिस्टम:- रोबोट सेंसर स्वचालन प्रणाली को बनाया जाता है जिससे माध्यम से कार्यों को आसान बनाया जा रहा है यह जानकारी छात्र - छात्राओं के साथ साझा की गयी।
सेमिनार में सभी छात्र एवं छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ प्रतिभाग लिया इस अवसर पर मदरहुड विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो० डा० नरेन्द्र शर्मा जी एवं प्रशासनिक निदेशक के आदेशानुसार कार्यक्रम को आगे बढाया गया कार्यक्रम को विभाग अधिष्ठाता डा० रविन्द्र कुमार विश्वकर्मा जी ने दोनों विशेषज्ञों को धन्यवाद प्रेषित किया तथा विभाग के सभी प्राध्यापकों अचल कौशिक, सचिन सैनी, रचित कुमार, ऋचा शर्मा, रवि कुमार आदि का विशेष सहयोग रहा।